दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कोहरे का कहर, AQI पहुंचा 340; शीतलहर को लेकर IMD का ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. 17 दिसंबर 2025 को मौसम मुख्य रूप से शुष्क और बेहद ठंडा रहने का अनुमान है, जबकि कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा.
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. 17 दिसंबर 2025 को मौसम मुख्य रूप से शुष्क और बेहद ठंडा रहने का अनुमान है, जबकि कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता काफी कम दर्ज की गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किए हैं. कोहरे और शीतलहर का सबसे ज्यादा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है. यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम बनी हुई है.
उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर का कहर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में इस समय घना कोहरा छाया हुआ है. खासतौर पर सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
ऑरेंज अलर्ट जारी, कई राज्यों में चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में शीतलहर के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर, लगभग 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी हुई है. आसमान मुख्य रूप से साफ है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.
दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी
जहां उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कोहरे का असर हवाई यातायात पर
घने कोहरे के कारण हवाई सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक के लिए यात्रा संबंधी सलाह जारी की है. एयरलाइन ने उत्तर और पूर्वी भारत में छाए धुंध भरे शीतकालीन आसमान के कारण कम दृश्यता और उड़ानों में देरी की आशंका जताई है.
IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें रद
राजधानी और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी घने कोहरे का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला. सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार तड़के तक कुल 131 उड़ानें रद करनी पड़ीं, जबकि करीब 400 उड़ानें देरी से संचालित हुईं. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.





