Begin typing your search...

Numerology 2026 Mulank 3: 2026 बनेगा गेमचेंजर! मूलांक 3 वालों की लव लाइफ में बदलाव, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

Numerology 2026 Mulank 3 के अनुसार साल 2026 मूलांक 3 वालों के लिए कई मायनों में गेमचेंजर साबित हो सकता है. गुरु ग्रह के प्रभाव में रहने वाले इस मूलांक के जातकों के जीवन में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने के मौके देखने को मिलेंगे. खासतौर पर करियर और आर्थिक मामलों में लंबे समय से किए गए प्रयासों का फल मिलने की प्रबल संभावना है, जिससे अचानक धन लाभ और आर्थिक मजबूती का योग बनेगा.

Numerology 2026 Mulank 3: 2026 बनेगा गेमचेंजर! मूलांक 3 वालों की लव लाइफ में बदलाव, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
X
( Image Source:  AI SORA )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 17 Dec 2025 7:30 AM IST

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 के लिए साल 2026 प्रगति, ज्ञान, आर्थिक स्वतंत्रता और नई-नई खोच का साल होगा. शिक्ष और करियर के हिसाब से मूलांक 3 वालों को बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती है. इस मूलांक के जातकों के लिए आने वाला नया साल उनके लिए किसी तरह के चमत्कार से कम नहीं होगा. काम करने की क्षमता में लगातार वृद्धि होगी. हालांकि कुछ मौकों पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मूलांक 3 के जातकों को लिए यह वर्ष जहां बहुत कुछ पाने का साल है वहीं आपको मेहनत भी करनी पड़ सकती है. जीवन में अचानक से परिवर्तन के योग बन रहे हैं. इस वर्ष आप जो भी योजना बनाएं उसको गुप्त ही रखें. मूलांक 3 वालों के लिए यह साल आपकी आय में अप्रत्याशित खर्चों का हो सकता है. इस वर्ष आपको निवेश में सावधानी बरतनी होगी और जोखिम उठाने से आपको बचना होगा. आइए विस्तार से जानते हैं अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 3 के लिए साल 2026 कैसा रहेगा.

मूलांक 3 और करियर

मूलांक 3 के जातकों के लिए नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. इसके साथ ही आपकी पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. नौकरी में आपको अच्छी सफलता का योग बन रहा है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनको इस वर्ष अच्छी खासी नौकरी के अवसर मिल सकता है. मूलांक 3 वालों के लिए सेल्स और मार्केटिंग के कार्यो में यह समय रहेगा. मूलांक 3 के जातकों के लिए साल 2026 पदोन्नति, मान-सम्मान और नई भूमिका सामने आ सकती हैं. मूलांक 3 वालों के लिए उच्च शिक्षा और रिसर्च के लिए साल 2026 बहुत ही शुभ साबित होगा.

शिक्षा

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार, मूलांक 3 शिक्षा और अध्यययन के लिहाज से वृद्धि और नए अवसर प्राप्त करने का साल होगा. शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकता है. यह साल उच्च शिक्षा के अवसरों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह साल बेहतर रहेगा. उच्च शिक्षा के अवसरों के लिए मूलांक 3 के जातकों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. यह साल मूलांक 3 के लिए क्रिएटिवटी का साल होगा.

रिश्ता और प्रेम विवाह

मूलांक 3 वालों के लिए साल 2026 प्रेम जीवन में गर्मजोशी, प्यार और आनंद से भरा हुआ साल होगा. जो लोग प्रेम में किसी के साथ हैं उनको साल 2026 में प्रेम के प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते है. जो लोग विवाहित हैं उनको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. मूलांक 3 के लिए प्रेम जीवन में अहंकार और वर्चस्व दिखाने से बचने का साल होगा.

कैसा रहेगा स्वास्थ्य?

साल 2026 में मूलांक 3 के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपकी अनियमित दिनचर्या और तनाव के चलते आपकी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है. साल 2026 में मूलांक 3 में योग और ध्यान देने की जरूरत होगी. इस साल आपको अपने खानपान पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

साल 2026 का लकी रंग- सुनहरा, पीला, हर और भूरा

साल 2026 का लकी अंक- 1, 5 और 7

धर्म
अगला लेख