Vrischika Rashifal 2026: साल 2026 में शनि और राहु कर सकते हैं परेशान, जानिए वृश्चिक राशि वालों के करियर-बिजनेस, स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन का हाल
साल 2026 वृश्चिक राशि वालों के लिए मिश्रित अनुभव लेकर आ सकता है. शनि और राहु की चाल कुछ परेशानियां और चुनौतियां ला सकती है, खासकर करियर और व्यवसाय में. हालांकि, धैर्य और समझदारी से निर्णय लेने पर ये परेशानियां धीरे-धीरे अवसरों में बदल सकती हैं. स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन पर भी ग्रहों का असर देखने को मिलेगा. मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना इस साल विशेष रूप से जरूरी होगा.
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, आने वाला नया साल वृश्चिक राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस वर्ष वृश्चिक राशि वालों को सबसे ज्यादा भाग्य का साथ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है. चंद्र राशि के अनुसार वृश्चिक राशि के लिए साल 2026 में ग्रहों के गोचर की बात करें तो 01 जनवरी 2026 को आपकी कुंडली के दूसरे भाव में चार प्रमुख ग्रह सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल का शुभ संयोग बन रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वहीं चौथे भाव में राहु, पंचम में शनि, अष्टम में गुरु और दशम में केतु विराजमान होंगे. आइए जानते हैं साल 2026 में ग्रहों के गोचर का वृश्चिक राशि के जातकों के लिए करियर, कारोबार और पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा.
वृश्चिक राशिफल 2026 और करियर
साल 2026 वृश्चिक राशि वालों के लिए करियर के मामले में ठीक रहेगा. साल 2026 में आपकी राशि में शनिदेव जो धीमा फल देते हैं वह आपकी राशि से पंचम भाव में बैठे हैं जिसके कारण आपको ज्यादा मेहनत करवाएंगे और फल में देरी होगी. वहीं केतु दशम भाव में बैठकर आपका ध्यान भटका सकते हैं. लेकिन शिक्षा के कारक ग्रह गुरु जो आपकी राशि से अष्टम भाव में हैं, जब 2 जून को अपनी उच्च राशि में होंगे और अपनी द्दष्ट पंचम भाव में डालेंगे तो शुभ परिणामों की प्राप्त होगी. 2 जून के बाद आपके करियर में चार चांद लगेगा.
कारोबार
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार कारोबार के मामले में वृश्चिक राशि वालो के लिए साल 2026 बहुत ही मिलाजुला साबित होगा. कारोबार में बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे और आपके निर्णय अच्छे साबित होंगे. कुछ मामलों में आपको जोखिम से बचना होगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं और जॉब में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनके लिए सितंबर और नवंबर का महीना थोड़ा संभलकर चलना होगा. 2 जून से गुरु आपकी राशि से भाग्य में आ जाएंगे जिससे कामकाज और करियर में तरक्की देखने को मिलेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति
साल 2026 के कुछ महीनों को अगर छोड़ दें तो बाकी महीनों में वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहेगी. जनवरी से लेकर अप्रैल तक का समय आपके लिए ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहेगा. आर्थिक स्थिति में आपको संतुलन लाना होगा. मई के बाद से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. बैंक बैलेंस में इजाफा हो सकता है.
शिक्षा के लिहाज से 2026
शिक्षा के मामलों में साल 2026 अच्छा नहीं कहा जा सकता है. पंचम में शनि और चौथे भाव में राहु बैठकर आपकी शिक्षा में बाधा पैदा कर सकते हैं. इस दौरान पढ़ाई से मन उचट सकता है. लेकिन शिक्षा के कारक ग्रह गुरु आपके अष्टम में बैठें हैं और 2 जून को उच्च के हो जाएंगे जिससे आपकी शिक्षा में सुधार देखने को मिलेगा. पूरे साल आपको मेहनत करनी होगी.
प्रेम और वैवाहिक जीवन
साल 2026 में आपकी कुंडली के सप्तम भाव पर चंद्रमा उच्च होकर विराजमान होंगे साथ ही सप्तमेश की स्थिति अच्छी रहेगी. ऐसे में वैवाहिक जीवन आपके लिए अच्छा रहेगा. सुख-शांति की प्राप्ति पूरे साल बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन में जातक अपने साथी की भावनाओं का ख्याल पूरे साल करेंगे. प्रेम संबंध अच्छा रहेगा लेकिन साल के कुछ महीने लव लाइफ के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. सूर्य और राहु की युति से आपके लिए कुछ महीने संभलकर चलना होगा.
ये भी पढ़ें :शश महापुरुष राजयोग बनने पर व्यक्ति का जीवन होता है राजा समान, मिलता है हर एक तरह का सुख
वृश्चिक राशिफल 2026 और सेहत
साल 2026 वृश्चिक राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के मामलों में अच्छा नहीं कहा जा सकता है. पूरे साल आप अपनी सेहत में गिरावट को लेकर चिंतित रह सकते हैं. आपकी कुंडली में गुरु ग्रह अष्टम भाव में वक्री होकर मौजूद रहेंगे. इस कारण आपको सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. आपको लीवर, पेट, एसिडिटी, गले में कुछ परेशानियां आ सकती है.





