शश महापुरुष राजयोग बनने पर व्यक्ति का जीवन होता है राजा समान, मिलता है हर एक तरह का सुख
शश महापुरुष राजयोग ज्योतिष में बेहद शक्तिशाली और शुभ योगों में से एक माना जाता है. जब व्यक्ति की कुंडली में यह योग बनता है, तो उसके जीवन में सफलता, सम्मान और ऐश्वर्य के द्वार खुलने लगते हैं. माना जाता है कि शश महापुरुष राजयोग वाले लोग नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं. ऐसे जातकों को जीवन में राजाओं जैसा सम्मान, समृद्धि और हर तरह का सुख प्राप्त होता है
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. जिन लोगों की कुंडली में शुभ योग बनता है उनका जीवन राजा के समान व्यातीत होता है, वहीं अशुभ योग बनने पर जीवन भर तरह-तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुंडली में बनने वाले पंच महापुरुष राजयोग के बारे में बताने जा रहे हैं. पंच महापुरुष राजयोग में पांच तरह के राजयोग होते हैं. भद्र, मालव्य, हंस, रुचक और शश राजयोग.
आज हम आपको कुंडली में बनने वाले शश राजयोग और इनके प्रभावों के बारे में विस्तार से बताएंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शश राजयोग का निर्माण कर्मफल दाता शनिदेव करते हैं. जिन लोगों की कुंडली में यह शश राजयोग बनता है वह व्यक्ति बहुत ही धनवान और समाज में प्रतिष्ठित होता है. इसकी पहचान एक अलग तरह की होती है. इन पर शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है. आइए जानते हैं कुंडली में कैसे बनता है. यह शश राजयोगा और इसके क्या-क्या लाभ होते हैं.
कुंडली में शश राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक कुंडली में शश राजयोग का निर्माण तब होता है जब शनि लग्न या फिर चंद्र से केंद्र के भावों में विराजान हो. यानी शनिदेव कुंडली में पहले, चौथे, सातवें और 10 वें भाव में तुला, मकर और कुंभ राशि में मौजूद हो तब शश योग बनता है. इसके अलावा यहां पर शनिदेव की डिग्री और इसनके ऊपर दूसरे ग्रहों की द्दष्टि का भी संबंध देखा जाता है.
कुंडली में शनिदेव
जिन जातकों की कुंडली में शनिदेव तुला राशि में होते हैं उनके ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है. ऐसे लोगों का संपूर्ण राजयोग का सुख प्राप्त होता है. तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं. कुंडली में इस राजयोग के बनने पर व्यक्ति बहुत ही न्यायप्रिय और धार्मिक स्वभाव का होता है. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होती है. इस तरह के लोग किसी भी तरह के दबाव में काम नहीं करते हैं. ऐसे लोग हमेशा असहायों और गरीबों की सहायता करने में आगे रहते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शश राजयोग बनता है ऐसे व्यक्ति बहुत ही मेहनती और कर्मठ स्वभाव का होता है. करियर-कारोबार में ये लोग ऊंचे स्थान पर होते हैं.





