Tula Rashifal 2026: तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानें करियर-कारोबार और आर्थिक स्थिति समेत सबकुछ
तुला राशिफल 2026 के अनुसार यह साल मिश्रित फल देने वाला रहेगा. करियर और व्यापार में बड़े अवसर मिलेंगे, प्रमोशन और मुनाफे की संभावनाएं मजबूत रहेंगी. आर्थिक स्थिति पूरे साल अच्छी रहेगी, हालांकि मार्च-अप्रैल में सावधानी जरूरी है. वैवाहिक और प्रेम संबंधों में शुरूआत थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन जून के बाद हालात बेहतर होंगे. छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभ रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी, हालांकि 20 फरवरी से 20 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी.
Tula Rashifal 2026: तुला वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए साल 2026 मिलाजुला साबित होगा. कुछ मामलों में साल 2026 अच्छा साबित होगा वहीं कुछ लिए कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार तुला राशि के स्वामी ग्रह बुध होते हैं यानी इस राशि पर बुध ग्रह का आधिपत्य होता है. बुध ग्रह को ग्रहों का राजा कहा जाता है और यह बुद्धि, वाणी, संचार, तर्क शास्त्र, अर्थव्यवस्था और व्यापार आदि का कारक ग्रह माना जाता है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
साल 2026 में तुला राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर के अनुसार, साल का पहले दिन आपकी कुंडली के चौथे भाव में सूर्य,शुक और बुध ग्रह का संयोग बन रहा है. वहीं छठे भाव में राहु, सप्तम भाव में शनि और नवम भाव में चंद्रमा विचरण करेंगे. गुरु दशम भाव में विराजमान होंगे, फिर 2 जून को लाभ स्थान में संचरण करेंगे. केतु का गोचर आपकी राशि से 12वें भाव में होगा. ऐसे में आइए जानते हैं तुला राशि वालों के लिए साल 2026 करियर, रोजगार, व्यापार, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा?
तुला राशिफल 2026 और करियर-कारोबार
साल 2026 तुला राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. करियर में एक नए तरह का मुकाम हासिल करने का अवसर मिल सकता है. मई से लेकर दिसंबर 2026 तक का समय करियर-कारोबार के लिहाज से बहुत ही अच्छा साबित होगा. ग्रहों की अनुकूलता का अवसर आपको मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. जो लोग इस साल नौकरी में बदलाव लाना चाह रहे हैं उनके लिए बेहतर अवसरों की प्राप्त हो सकती है. वहीं करियर कारोबार में इस साल कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. अच्छे मुनाफे के योग भी वर्ष 2026 में बनेंगे.
तुला राशिफल 2026 और आर्थिक स्थिति
वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, तुला राशि वालों के लिए साल 2026 में आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहेगी. बैंक बैलेंस में इजाफा होगा. नए साल पर आपको किसी तरह की पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ हासिल हो सकता है. लेकिन साल के कुछ माह में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. मार्च और अप्रैल का महीना थोड़ा खराब रह सकता है. ऐसे में आपको धन के मामले में और निवेश के मामलों में सतर्कता बरतनी होगी. साल के आखिर महीनों में आपको आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिलेगा.
तुला राशिफल 2026 और वैवाहिक-प्रेम जीवन
साल 2026 में आपको वैवाहिक और प्रेम संबंधों में थोड़ा संभलकर रहना होगा. रिश्तों में आपको इस साल थोड़ा संभलकर रहना होगा. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सप्तम भाव के स्वामी का 2 जून से उच्च के होने से आने वाला समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी संग बेहतर तालमेल रहेगा. प्रेम संबंधों में साल के आखिरी महीनों में कोई नया रिश्ता बन सकता है.
तुला राशिफल 2026 और करियर-शिक्षा
साल 2026 छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फलदायी साबित होगा. पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से साल 2026 में ग्रहों के गोचर की स्थिति बेहतर रहेगी. 2 जून से गुरु उच्च के हो जाएंगे यानी गुरु कर्क राशि में गोचर होंगे और आपकी राशि से उनकी द्दष्टि पंचम भाव में पड़ेगी ऐसे में छात्रों को परीक्षा परिणामों बेहतर रिजल्ट की प्राप्त होगी. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको इस साल खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
तुला राशिफल 2026 और सेहत
स्वास्थ्य के लिहाज से आने वाला साल अच्छा रहेगा. पूरे साल किसी भी तरह की कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां नहीं रहेंगी. हालांकि कुछ छोटी मोटी सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तुला राशि वालों के लिए 20 फरवरी से लेकर 20 अप्रैल तक सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.





