Begin typing your search...

साल 2026 में बनेगा अशुभ अंगारक योग, इन 3 राशियों के जीवन में आ सकती हैं कई परेशानियां

साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है, लेकिन इनमें सबसे अधिक चर्चा अशुभ अंगारक योग की है. मंगल और राहु के एक ही राशि में आने से बनने वाला यह योग कई राशियों के लिए चुनौतियों से भरा माना जाता है. ज्योतिष अनुसार, जब यह योग बनता है तो व्यक्ति के जीवन में अचानक बाधाएं, मानसिक तनाव, गुस्सा बढ़ना, करियर में उतार-चढ़ाव और आर्थिक अस्थिरता जैसी स्थितियाँ देखने को मिल सकती हैं.

साल 2026 में बनेगा अशुभ अंगारक योग, इन 3 राशियों के जीवन में आ सकती हैं कई परेशानियां
X
( Image Source:  AI SORA )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 10 Dec 2025 7:30 AM IST

साल 2026 की ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, आने वाले नए वर्ष में कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होगा. कुंडली में शुभ योग बनने पर जातकों के जीवन में हर एक तरह की सुख-समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है. वहीं अशुभ योगों के निर्माण पर जीवन में हर एक तरह की परेशानियां आती हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वर्ष 2026 में जहां एक तरफ शुभ योग बनेगा, वहीं दूसरी तरफ अशुभ योगों का भी निर्माण होगा. आपको बता दें ग्रहों के सेनापति, भूमिपुत्र मंगल और अशुभ छाया राहु की युति से अशुभ और खतरनाक अंगारक योग का निर्माण होगा. साल 2026 में अंगारक योग बनने से कुछ राशियों पर बड़ा ही प्रतिकूल प्रभाव दिखेगा. साल 2026 में अंगारक योग बनने पर कुछ राशियों की मुश्किलों में वृद्धि होगी. धनहानि और सेहत संबंधी परेशानियों में वृद्दि होगी. आइए जानते हैं कौन-कौम सी हैं ये राशियां, जिनके ऊपर अंगारक योग का प्रभाव दिखाई देगा.

कन्या राशि

साल 2026 में अंगारक योग बनने पर सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है. अंगारक योयग यह आपकी राशि से छठे स्थान पर बनेगा. ऐसे में साल 2026 कन्या राशि वालों के लिए कई तरह की बाधाओं का सामना करने में दिखेगा. इस दौरान कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. आर्थिक मामलों में साल 2026 अंगारक योग के बनने से काफी नुकसान हो सकता है. निवेश संबंधी मामलों में आपको जोखिम का सामना हो सकता है. धन के लेने देने के मामलों में आपको धोखा मिल सकता है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए साल 2026 में बनने वाला अशुभ अंगारक योग बहुत ही प्रतिकूल साबित हो सकता है. आपकी राशि से अष्टम भाव में यह योग बनेगा. ऐसे में आपके साथ कई तरह के गुप्त रोग, चोट और दुर्घटना हो सकती है. आपके फिजूल खर्चो में इजाफा देखने को मिल सकता है. जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि जुड़े हुए हैं उनको निवेश से दूर बनाकर चलनी होगी. कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना होगा. इस दौरान आपको किसी खास से धोखा मिल सकता है.

कुंभ राशि

साल 2026 में कुंभ राशि वालों के लिए अंगारक योग बहुत ही अशुभ साबित हो सकता है. साल 2026 में यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनेगा. ऐसे में आपके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी. काम में मन नहीं लगेगा. कई तरह की दुर्घटनाओं सामना आपको करना पड़ सकता है. ऐसे में इस दौरान आपको वाहन सावधानी के साथ चलाएं. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में कुछ दिक्कतों को भी सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव और प्रेम संबंधों में पार्टनर संग मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.

धर्म
अगला लेख