Begin typing your search...

Kanya Rashifal 2026: कन्या राशि वालों के लिए साल 2026 करियर-कारोबार और आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, जानें वार्षिक राशिफल

साल 2026 कन्या राशि वालों के लिए कई मायनों में बदलाव और नए अवसर लेकर आ रहा है. इस साल आपके करियर और कारोबार में मेहनत का फल मिलने के योग हैं, वहीं आर्थिक मामलों में भी सुधार देखने को मिलेगा. हालांकि कुछ समय पर चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं, लेकिन समझदारी और सही रणनीति से आप उन्हें आसानी से पार कर पाएंगे.

Kanya Rashifal 2026: कन्या राशि वालों के लिए साल 2026  करियर-कारोबार और आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, जानें वार्षिक राशिफल
X
( Image Source:  AI SORA )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 9 Dec 2025 6:30 AM IST

कन्या वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार, नया साल 2026 जीवन के कई क्षेत्रों में बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आ रहा है. साल 2026 सूर्य का वर्ष होगा. ऐसे में सूर्य साल के प्रारंभ में धनु राशि में होंगे, फिर जनवरी 2025 में मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. साल 2026 में सूर्य के अलावा दूसरे अन्य ग्रहों की बात करें तो देवगुरु बृहस्पति साल के शुरुआत से लेकर 2 जून तक आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसके बाद गुरु आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. राहु छठे भाव में और केतु 12वें भाव में गोचर होंगे. शनि मीन राशि गोचर करेंगे. इसके अलावा बाकी बचे ग्रह मंगल, बुध और शुक्र समय-समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहेंगे. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक, करियर, बिजनेस, शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन साल 2026 में कैसा रहेगा. इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.

कन्या राशि का करियर

साल 2026 कन्या वालों के लिए करियर के लिहाज से बहुत ही शुभ और अच्छा साबित होगा. नववर्ष 2026 में इस राशि के जातकों के ऊपर सूर्य और गुरु ग्रह का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. सूर्य और गुरु की शुभ स्थिति से आप अपने करियर के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे. 15 जून 2025 के बाद नौकरी और मान-सम्मान के कारक ग्रह सूर्य दिग्बली होंगे जिसका सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव कन्या राशि वालों को मिलेगा. ऐसे में साल 2026 कन्या राशि के जातकों को प्रमोशन, उच्च पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस दौरान नौकरी के शुभ योग बन सकते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है उनको अच्छे मौके मिल सकते है. वहीं राहु के छठे भाव में होने से किसी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. इसके अलावा अगर करियर के मामले में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था तो वह समाप्त होगी. ज्योतिष गणना के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए साल के मध्य और अंत में नौकरी बदलने के लिए सबसे अच्छा समय होगा.

कन्या राशिफल 2026 और व्यापार

कन्या राशि वालों के लिए व्यापार के मामलों में साल 2026 मिलाजुला रहने वाला होगा. नए साल पर आपको जोखिम लेने से बचना होगा नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. जो लोग कोई व्यापार किसी के साथ पार्टनरशिप में कर रहे हैं उनको थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको किसी नए काम-धंधे में पूंजी लगाने से बचना होगा. लेकिन जून के बाद व्यापार में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है. गुरु की द्दष्टि से कोई नई डील हासिल हो सकती है. वहीं सूर्य की द्दष्टि लाभ भाव में रहने से विदेश में व्यापार करने के प्रबल योग हैं. आने वाले नए साल का जुलाई और अगस्त का महीना काफी लाभकारी साबित हो सकता है.

कैसी होगी आर्थिक स्थिति?

आर्थिक लिहाज से कन्या राशि वालों के लिए साल 2026 मिलाजुला रहेगा. सूर्य, गुरु और राहु का प्रभाव कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति पर जरूर पड़ेगा. आपको बता दें आपके अष्टम भाव में सूर्य उच्च के होकर विराजमान होंगे. जिससे आपको किसी तरह के पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ मिलेगा. कुछ पुराने मामलों में आपको अच्छा खासा धन अर्जित करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आपकी राशि में राहु की दूसरे भाव में द्दष्टि से अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. आय के नए-नए स्त्रोत खुल सकते हैं. लेकिन साल के आखिरी कु महीनों में आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. भाग का अच्छा साथ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पिछले साल के मुकाबले बेहतर होगी. देवगुरु बृहस्पति साल के शुरुआत से लेकर मध्य साल तक आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे. साथ ही ये शनि के साथ मिलकर चौथे भाव पर आपकी द्दष्टि पड़ेगी. जिससे प्रॉपर्टी, वाहन और संपत्ति से जुड़े काम बनेंगे.

शिक्षा

साल 2026 कन्या राशि वालों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ देखने को मिलेगा. इस दौरान उच्च शिक्षा के प्रबल योग बनेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनको अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. वहीं जो लोग विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाह रहे हैं उनको नए तरह के अवसर मिल सकते हैं.

2026 में कैसी रहेगी कन्या राशि की सेहत

आने वाला साल 2026 कन्या राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से अच्छा और सेहतमंद रहने वाला होगा. पूरे साल सेहत अच्छी रहेगी और अपने ऊपर सेहत पर धन खर्च करेंगे. इस साल आपकी मानसिक शांति पर आपका विशेष ध्यान रहेगा. लेकिन साल के कुछ महीनों में आपकी सेहत पर प्रतिकूल असर देखने को मिल सकता है. सूर्य का बारहवें भाव में गोचर करने से आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

प्रेम वैवाहिक जीवन

साल 2026 में कन्या राशि वालों के लिए वैवाहिक और लव लाइफ के लिहाज से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी राशि में से शनि का सप्तम भाव में होने से दांपत्य जीवन में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में उनके रिश्ते में दूरी आ सकती है. 16 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक सूर्य और गुरु की युति आपके लाभ भाव में होगी. जिससे इस अवधि के दौरान आपको संतान प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. वहीं गुरु के प्रभाव के कारण जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.

धर्म
अगला लेख