Rahu Astro Influence: राहु इस मूलांक के लोगों पर होते हैं मेहरबान, बना देते हैं रंक से राजा
Rahu Astro Influence: ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार राहु का प्रभाव मूलांक 4 वाले लोगों पर विशेष रूप से शुभ माना जाता है. जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को होता है, वे रहस्यमय, जिद्दी, योजनाबद्ध और बेहद मेहनती स्वभाव के होते हैं. राहु ऐसे लोगों को संघर्षों के बाद बड़ी सफलता दिलाकर रंक से राजा बनाने की क्षमता रखता है. शोध, राजनीति, कला और रणनीति वाले क्षेत्रों में ये लोग तेजी से नाम कमाते हैं. लक्ष्य प्राप्ति तक डटे रहना इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है.
Rahu Astro Influence: वैदिक ज्योतिष में राहु को पापी और छाया ग्रह माना जाता है. कुंडली में राहु का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर बहुत ही गहरा पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को कठोर वाणी, अचानक धन लाभ लाभ या धन हानि, जुआ, यात्रा, चोरी, दुष्टता आदि कारक ग्रह माना जाता है. राहु हमेशा उल्टी चाल से चलते हैं और यह किसी एक राशि में करीब एक 18 महीनों तक रहते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसके अलावा राहु की महादशा किसी व्यक्ति के ऊपर 18 वर्षों तक चलती है. वहीं अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु ग्रह का संबंध 4 अंक से होता है. यानी 4 अंक पर राहु का आधिपत्य होता. ऐसे में जिन व्यक्तियों का जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख हो हुआ होता है उनका मूलांक 4 होता है. 4 अंक के जातक बहुत ही कूटनीतिज्ञ, बड़े राजनेता और कलाकार होते हैं. आइए राहु के 4 अंक के बारे में जानते हैं.
ऐसे लोग रहस्यमी और जिद्दी स्वभाव के होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 के लोग बहुत ही रहस्मयी स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही गूढ़ विद्या के जानकार होते हैं. ये लोग रिसर्च के क्षेत्र में बहुत नाम कमाते हैं. साथ ही ये लोग बहुत ही जिद्दी स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग अंदर से बहुत ही चतुराई से काम लेने में माहिर होते हैं. मूलांक 4 के जातक जब अपनी किसी बात पर अड़ जाते हैं तो किसी दूसरे की बात नहीं मनाते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत ही असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने में माहिर होते हैं. मूलांक 4 के लोग गूढ़ विषयों के जानकार होते हैं.
मूलांक 4 के लोग मेहनती और अच्छी योजना में माहिर
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 वाले लोग बहुत ही मेहनती और अच्छे योजनाकार होते हैं. ये जब किसी महत्वपूर्ण काम को करते हैं उसकी पूरी योजना बनाकर करते हैं. ऐसे लोग जब तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते चैन से नहीं बैठते हैं. मूलांक 4 के लोग बहुत ही जिज्ञासु और नए-नए विषयों में रुचि रखने वाले होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही साहसी और व्यवहार कुशल और प्लानर होते हैं.





