भारतीय ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व माना जाता है. सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु इन नौ ग्रहों की चाल व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भाग्य को प्रभावित करती मानी जाती है. इसी तरह 27 नक्षत्रों को चंद्र के निवास स्थान कहा गया है, जो अलग-अलग गुणों और प्रभावों से जुड़े होते हैं. जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों का संयोग व्यक्ति के करियर, स्वास्थ्य, रिश्तों और सफलता का विश्लेषण करने में सहायक माना जाता है. सही मार्गदर्शन मिलने पर ग्रह-नक्षत्र सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य प्रदान करते हैं.