Shani Rashifal 2026: शनि के मार्गी होने से इन 5 राशियों को साल 2026 में मिलेगा सबसे बड़ा सरप्राइज
ज्योतिष में शनि को कर्म, अनुशासन और न्याय का कारक माना जाता है. जब शनि अपनी चाल बदलकर मार्गी होते हैं, तो इसका असर सीधे सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. साल 2026 में शनि के मार्गी होने से कुछ राशियों के लिए लंबे समय से अटकी परेशानियां दूर होने के संकेत मिल रहे हैं, तो कुछ को करियर, धन और रिश्तों में बड़ा सरप्राइज मिल सकता है. खास बात यह है कि इस बदलाव का सबसे ज्यादा सकारात्मक असर 5 राशियों पर देखने को मिल सकता है, जिनके लिए 2026 नई उम्मीदों और उपलब्धियों का साल बन सकता है.
शनि इस समय मीन राशि में हैं और आने वाले वर्ष 2026 में भी शनि इसी राशि में रहेंगे. लेकिन साल 2026 के शुरू होने से पहले शनि मीन राशि में रहते हुए मार्गी हो चुके हैं. शनि 28 नवंबर 2025 को वक्री से मार्गी हुए हैं. ज्योतिष में शनि का विशेष महत्व होता है. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं,फिर इसके बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. शनि जब-जब अपनी राशि बदलते हैं या फिर मार्गी या वक्री होते हैं इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलता है. शनि की चाल के कारण कुछ राशि वालों को संभलकर रहना होगा जबकि कुछ की किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं साल 2026 में शनि की चाल का कैसा प्रभाव पड़ेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही शुभ साबित होगा. वृषभ राशि वालों के लिए शनि ग्यारहवें भाव में गोचर है. ऐसे में आपके लक्ष्यों को प्राप्ति होगी. आपको सपने पूरे होंगे. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जो लोग नौकरीपेशा है उनको नए-नए अवसरों कि प्राप्ति होगी. वहीं व्पापार में अच्छा मुनाफा होगा और आय में वृद्धि और धन लाभ के अवसरों मिलेंगे.
कन्या राशि
आपके लिए शनि सप्तम भाव में गोचर करेंगे. साल 2026 में आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा. उस दौरान आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. मनपंसद नौकरी करने का अवसर आपको मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. जो लोग किसी तरह की नई योजना पर साल 2026 में काम करना चाह रहे हैं उनके लिए आने वाला साल बेहतर रहेगा.
तुला राशि
साल 2026 में शनि छठे भाव में संचरण करेंगे. ऐसे में आपको मेहनत का फल मिलेगा. इस दौरान आपके शत्रु आपसे भयभीत रहेंगे. परिवार में सुख-सुविधाओं पर लगातार फोकस बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. लेकिन इस दौरान आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें :शश महापुरुष राजयोग बनने पर व्यक्ति का जीवन होता है राजा समान, मिलता है हर एक तरह का सुख
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शनि का गोचर बहुत ही शुभ, आत्मविश्वास से भरा हुआ और सफलताओं को प्राप्त करने वाला साल होगा. आपकी आय में नियमित रूप से वृद्धि होगा. लोगों से मेल-मिलाप का सिलसिला जारी रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का गोचर दूसरे भाव में रहेगा. इस दौरान आपके धन संपदा में वृद्धि होगी. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. साल 2026 में आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. इस दौरान परिवार के सदस्यों संग मुधर संबंध स्थापित होंगे. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको वेतन में वृद्धि के योग होंगे.





