Begin typing your search...

शनिवार के दिन इन पांच कामों को करने से शनिदेव नहीं देते कष्ट, व्यक्ति को बनाते हैं धनवान

शनिवार का दिन शनि देव की उपासना और कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन से कष्ट, बाधाएं तथा आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. जहां शनि देव कड़ी परीक्षा लेने वाले देव माने जाते हैं, वहीं भक्त की सच्ची निष्ठा और सही कर्म उन्हें तुरंत प्रसन्न भी कर देते हैं. यही कारण है कि कई लोग शनिवार को विशेष नियम, उपवास और दान-पुण्य का पालन करते हैं.

शनिवार के दिन इन पांच कामों को करने से शनिदेव नहीं देते कष्ट, व्यक्ति को बनाते हैं धनवान
X
( Image Source:  AI SORA )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 6 Dec 2025 6:30 AM IST

शनिदेव का नाम आते ही लोग काफी डर और सहम जाते हैं. लोग सोचते हैं कहीं उनके ऊपर भी शनि की कुद्दष्टि न पड़ जाएं. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या को बहुत ही बुरा माना जाता है, लेकिन ऐसा सही नहीं है. शनि को ज्योतिष में न्याय और कर्म के देवता माने गए हैं. शनिदेव व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. यानी जो व्यक्ति अच्छे कर्म करता है शनिदेव उन पर प्रसन्न रहते हैं और जो बुरे कर्म करता है शनिदेव उनको कष्ट प्रदान करते हैं.

शनि की अशुभ द्दष्टि पड़ने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की बाधाएं, आर्थिक दिक्कतें और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. लेकिन शनि के अशुभ होने पर और उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से उपाय बहुत ही शुभ माना जाता है.

तिल के तेल का दीपक जलाएं

शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि मंदिर और पीपल के पेड़े के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाने के खास महत्व होता है. इससे कुंडली में मौजूद शनिदोष खत्म हो जाता है और जीवन में स्थिरता और कामयाबी मिलती है. ऐसे में शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन तिल के तेल का दीपक जरूर जलाएं.

काला तिल, उड़द और तेल का दान

जिन लोगों के ऊपर शनि की अशुभ छाया हैं यानी व्यवसाय, नौकरी और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते हैं उनको शनिवार के दिन काला तिल, काली उड़द और तेल का दान करना चाहिए. इस शनि का प्रकोप कम होता है और उनका आशीर्वाद मिलात है.

पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें

शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने और दीपक जलाने से शनिदेव की विशेष कृपा मिलती है. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की सात परिक्रमा करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. साथ ही ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का उच्चारण करना अत्यंत शुभ माना गया है.

कौवे और काले कुत्ते को भोजन कराएं

शनि दोष को कम करने और शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को कौवे को रोटी, चना या तिल से बनी मिठाई खिलाना शुभ होता है. इससे पितृ दोष, नौकरी और व्यापार संबंधी समस्या दूर होती है.

शनि देव के मंत्र का जाप करें

हिंदू धर्म में मंत्रों के जाप का विशेष महत्व होता है. ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः या ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः शनिवार के दिन सुबह शनि मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और ग्रह का दुष्प्रभाव कम होता है. इसके अलावा शनिदेव गरीब, श्रमिक और और असहायों के देवता माने जाते हैं. ऐसे में शनिवार के दिन किसी गरीब, श्रमिक या वृद्ध व्यक्ति को भोजन, वस्त्र या आवश्यक वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है

धर्म
अगला लेख