13 जुलाई को शनि होंगे मीन राशि में वक्री, इन राशियों पर रहेगा साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ प्रभाव
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में मेष, मीन और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. 13 जुलाई को जब शनि मीन राशि में रहते हुए वक्री होंगे तो मेष, मीन और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का सबसे ज्यादा कष्टकारी प्रभाव देखने को मिलेगा. मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण, मीन राशि पर दूसरा चरण और कुंभ राशि पर अंतिम चरण का प्रभाव बहुत ही कष्टकारी रह सकता है.

13 जुलाई को न्याय और कर्मफलदाता शनि मीन राशि में रहते हुए वक्री यानी उल्टी चाल से चलने वाले हैं. ज्योतिष में जहां एक तरफ ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं, वहीं ये समय-समय पर वक्री और मार्गी भी होते रहते हैं. ग्रहों की चाल में बदलाव का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी राशियों के जातकों पर भी पड़ता है. शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं या फिर चाल में बदलाव करते हैं तो कुछ राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का अशुभ प्रभाव रहता है.
13 जुलाई से शनि के वक्री होने से जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है, उन पर अशुभ प्रभाव शुरू हो सकता है. इन राशि वालों की कुछ परेशानियां में वृद्धि होगी. धन हानि और सेहत में गिरावट भी देखने का मिल सकता है. आइए जानते हैं शनि के वक्री का प्रभाव.
साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में मेष, मीन और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. 13 जुलाई को जब शनि मीन राशि में रहते हुए वक्री होंगे तो मेष, मीन और कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का सबसे ज्यादा कष्टकारी प्रभाव देखने को मिलेगा. मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण, मीन राशि पर दूसरा चरण और कुंभ राशि पर अंतिम चरण का प्रभाव बहुत ही कष्टकारी रह सकता है. शनि साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव में बढ़ोतरी होगी जिससे इन राशि के जातकों को नौकरी में परेशानियां शुरू होंगी, जो लोग कारोबार में हैं उनके लिए कारोबार में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी आय में गिरावट देखने को मिलेगी. धन संबंधी मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. कार्यस्थल पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मन परेशान और उदास रहेगा. वाहन सावधानी से चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. छोटी-मोटी चोट या फिर बीमारी की वजह से अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
ढैय्या का कष्टकारी असर
13 जुलाई से शनि के वक्री चाल से जिन राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है उनको थोड़ा सावधान रहना होगा. धनु और सिंह राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है और शनिदेव की उल्टी चाल से इनकी परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. सेहत संबंधी परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. इस दौरान मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक गतिविधियां सुस्त रहेंगी. आपको कार्यों में लगातार असफलता मिलने से मन उदास और परेशान रह सकता है. इस दौरान आपको निवेश संबंधी फैसलों से दूरी बनाकर रखनी होगी. आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. धन के मामले में शनि का वक्री होना धनु और सिंह राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा.