सावन में वर्षों बाद चार ग्रह रहेंगे वक्री, इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत
सावन का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. इस माह चार ग्रहों की उल्टी चाल से जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आय के साथ-साथ मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. सावन इस साल 11 जुलाई से शुरू होने वाला है जो 9 अगस्त तक चलेगा. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की विशेष रूप से पूजा-आराधना और मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय होता है और इसमें वे बहुत ही प्रसन्न रहते हैं. इस बार सावन में बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. आपको बता दें कि सावन में ग्रहों का ऐसा संयोग बना रहा है जो 72 साल पहले बना हुआ था.
इस बार सावन में 4 ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. 13 जुलाई को न्यायाधिपति और कर्मफलदाता शनि वक्री होंगे और बुध ग्रह जो वाणी और व्यापार के कारक ग्रह हैं वह 17 जुलाई को वक्री होंगे. वहीं राहु और केतु जो पहले से वक्री अवस्था में हैं. इस तरह से सावन में चार प्रमुख ग्रह उल्टी चाल से चलते रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक इससे कुछ राशि वालों के भाग्य में बदलाव देखने को मिलेगा. आय में इजाफा और अधूरे पड़े कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में अच्छा मुनाफा के योग सावन के महीने में बनेंगे. आइए जानते हैं सावन के महीने में कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां.
वृषभ राशि
सावन का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. इस माह चार ग्रहों की उल्टी चाल से जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आय के साथ-साथ मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जो लोग नौकरीपेशा है उनको सावन के महीने में कोई बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके साथ नौकरी में पदोउन्नति के भी योग हैं. जो लोग किसी के साथ बिजनेस में साझेदार हैं उनको लाभ मिल सकता है. भाग्य का अच्छा साथ मिलने के कठिन से कठिन काम भी बहुत ही आसानी के साथ पूरे होंगे. रिश्तों में मधुरता रहेगी. समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सावन के महीने में चा ग्रहों का वक्री होना अच्छा साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अवसर मिल सकते हैं. इसके अलावा बेरोजगार लोगों को नौकरी के लिए कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी और परिवार में मेल-मिलाप बढ़ेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे आपके काम और कौशल में इजाफा देखने को मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सावन का महीना बहुत ही शुभ और अच्छा रहेगा. पूरे माह भगवान शिव की विशेष कृपा मिलेगी जिससे आपके शत्रुओं की हार होगी और कठिनाओं पर आपको विजय हासिल होंगी. इस दौरान आपको कर्जों से मुक्ति मिलेगी. नया काम करने के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. जो लोग बेरोजगार हैं और काफी दिनों से नौकरी की तलाश में उनको अच्छी नौकरी मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ जो लोग किसी नौकरी में हैं उनको प्रमोशन, वेतन में वृद्धि और नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि हगी. सावन के महीने में आपको आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी और छात्रों का परीक्षा में अच्छे अंक मिल सकते हैं.