पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी Youtube चैनलों को लगाया ठिकाने! डिजिटल युद्ध में India की चाल से बिलबिला उठा PAK
समय बदल चुका है और युद्ध भी. पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत अब सिर्फ बंदूक से नहीं, बल्कि इंटरनेट पर चल रही सूचनात्मक जंग से भी दो-दो हाथ कर रहा है. भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है.

पहलगाम में हुए खूनी आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन जंग अब सिर्फ सीमा पर नहीं लड़ी जा रही है. असली लड़ाई अब इंटरनेट की दुनिया में शुरू हो गई है और भारत ने इसकी कमान संभाल ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार को अब उन नाराज़ पूर्व सैनिकों से भी खतरा महसूस हो रहा है, जो 2014 के बाद हुए सैन्य सुधारों से हाशिए पर चले गए थे, अब भारत विरोधी नैरेटिव फैलाने में लगे हैं. ये लोग मीडिया पैनलों और कॉलम्स में "झूठी थ्योरीज़" गढ़कर भारत की छवि खराब करने में मदद कर रहे हैं. इनकी आवाज़ें, भारत विरोधी ताकतों के लिए एक नया हथियार बन गई हैं.
सरकार को खासतौर पर चिंता है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे इस तरह के नैरेटिव्स का असर युवाओं और विदेश में बसे भारतीय समुदाय पर न पड़े. इसी के तहत एक बड़ा डिजिटल एक्शन प्लान शुरू किया गया है. भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है. इसके अलावा डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी जैसे बड़े पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल्स की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी भारत में रोक दी गई है.
इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और अकाउंट्स को किया गया बैन
- Geo News (@geonews)
- SAMAA TV (@Samaatv)
- ARY News (@ArynewsTvofficial)
- Dawn News (@dawnnewspakistan)
- Arzoo Kazmi (@ArzuKazmi)
- Umar Cheema Exclusive (@UmarCheemaExclusive)
- Sawera Pasha (@SaweraPasha1)
- CBA – Arsalan Naseer (@arsalancba)
- Rizwan Haider (@RizwanHaider1)
- Wasay Habib (@WasayHabib)
- Tanveer Says (@TanveerSays)
- Aap ka Mohsin Ali (@AapkaMohsinAli)
- Basit Ali (@BasitAliShow)
- Shoaib Akhtar (@ShoaibAkhtar100mph)
- Muhammad Furqan Bhatti (@Furqan.Bhatti)
- BBN SPORTS (@BBNSPORT)
- Sana Amjad (@SanaAmjad)
- Caught Behind (@CaughtBehindShow)
- Sports Central by DRM (@SportsCentralOfficial)
- A Sports (@ASportspk)
- Hasna Mana Hai (@GeoHasnaManaHa)
- How Does It Work Podcast (@hdiwpodcast)
- BOL News (@BOLNewsofficial)
- Samaa Sports (@SamaaSports)
- GEO SUPER (@GeoSuper)
- Syed Muzammil Official (@syedmuzammilofficial7067)
- Muzammil Speaks (@muzammilspeaks)
- The Pakistan Reference (@ThePakistanExperience)
- Raftar Sports (@raftarsports)
- Uzair Cricket (@UzairCricket786)
- Raftar (@raftartv)
- Raftar Now (@RaftarNow)
- GNN (@gnnhdofficial)
- Asma Shirazi (@AsmaShiraziofficial)
- Muneeb Farooq (@muneebfarooqofficial)
- SUNO News HD (@SUNONewsHD)
- Razi Naama (@razinaama)
सच दिखाने की जंग
रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल की तरह भारत भी अब 'सच की जंग' छेड़ेगा. जल्द ही वीडियो सीरीज़ के जरिए भारत दुनिया को बताएगा कि पाकिस्तान ने किस तरह से दशकों से भारत में आतंकवाद को हवा दी है. यह पहल उन फर्जी नैरेटिव्स का जवाब होगी, जो हमला होते ही चुनावी साजिशों या "False Flag" थ्योरीज़ के नाम पर फैलाए जा रहे हैं.
चुप्पी के पीछे की साजिश कौन चला रहा है?
जब अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ था, या जब सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया गया था, तब ये तथाकथित सच के ठेकेदार कहां थे? आज जो लोग बेबुनियाद थ्योरी फैला रहे हैं, उन्हें पहचानने का समय आ गया है. क्योंकि असली जंग अब बंदूक से नहीं, दिमाग से लड़ी जा रही है और भारत इसके लिए तैयार है.