Begin typing your search...

Budget 2026 से पहले झटका या तोहफा! LPG सिलेंडर से Fastag नियमों तक, जानिए 1 फरवरी से क्या-क्या बदल रहा है

1 फरवरी 2026 से देशभर में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. इसी दिन केंद्रीय बजट 2026-27 भी संसद में पेश किया जाएगा. LPG सिलेंडर, CNG-PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव संभव है, वहीं FASTag नियम आसान हो जाएंगे. दूसरी ओर सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद महंगे हो सकते हैं.

Budget 2026 से पहले झटका या तोहफा! LPG सिलेंडर से Fastag नियमों तक, जानिए 1 फरवरी से क्या-क्या बदल रहा है
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Jan 2026 11:29 AM IST

Budget Day 2026 : 1 फरवरी 2026 को बजट घोषणा होने वाली है ऐसे में देश की जनता इंतजार कर रही है कि इस साल का बजट उनके आर्थिक हालत में क्या बड़ा बदलाव लाएगा. कल से यानी 1 फरवरी 2026 से आपके रोज़मर्रा के खर्चे, सुविधाएं और कई नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. साथ ही, कल ही केंद्रीय बजट 2026-27 भी संसद में पेश किया जाएगा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. ये घोषणाएं इनकम टैक्स, सब्सिडी, टैक्स स्लैब या अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी हो सकती हैं, जो आम आदमी की जिंदगी को प्रभावित करेंगी.

1. LPG सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां (जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम) घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. 1 फरवरी 2026 को नई कीमतें घोषित होने की उम्मीद है। घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत पिछले कुछ महीनों से स्थिर रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल और गैस की कीमतों के आधार पर बढ़ सकती है या घट सकती है. कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में पिछले महीने कमी आई थी (करीब 14.50 रुपये), लेकिन अब फिर से उतार-चढ़ाव हो सकता है. अगर कीमत बढ़ती है, तो रसोई का मासिक खर्च बढ़ेगा, खासकर मध्यम वर्ग के परिवारों पर असर पड़ेगा. अगर कोई बदलाव नहीं होता, तो राहत मिलेगी.

2. CNG, PNG और एविएशन फ्यूल (ATF) की कीमतें

1 फरवरी से CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस), PNG (पाइपलाइन से घरों में आने वाली गैस) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (हवाई जहाजों का ईंधन) की कीमतों में भी बदलाव आ सकता है. चूंकि बजट भी उसी दिन पेश हो रहा है, इसलिए सरकार टैक्स या अन्य नीतियों के जरिए इनकी कीमतों को प्रभावित कर सकती है. अगर CNG और PNG महंगे होते हैं, तो ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और घरेलू गैस का बिल बढ़ेगा, जिससे यात्रा और खाना बनाने का खर्चा बढ़ सकता है. एविएशन फ्यूल की कीमत बढ़ने से हवाई यात्रा के टिकट महंगे हो सकते हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में पहले से ही जनवरी में कुछ क्षेत्रों में कमी की बात आई थी, लेकिन फरवरी में बजट के प्रभाव से नई स्थिति बनेगी.

3. FASTag के नियमों में बड़ा बदलाव अब आसान हो जाएगा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अच्छी खबर दी है. 1 फरवरी 2026 से नए FASTag जारी करने के बाद कोई अतिरिक्त KYC (Know Your Vehicle) वेरिफिकेशन नहीं कराना पड़ेगा. पहले FASTag एक्टिवेट करने के बाद भी वाहन की फोटो, डॉक्यूमेंट आदि दोबारा जमा करने पड़ते थे. अब यह जिम्मेदारी पूरी तरह बैंकों की होगी- वे FASTag जारी करने से पहले ही VAHAN डेटाबेस से वाहन की सभी जांच कर लेंगे. इससे टोल प्लाजा पर रुकावट कम होगी, FASTag जल्दी काम करेगा और यूजर्स को सुविधा मिलेगी. यह बदलाव कार, जीप, वैन आदि निजी वाहनों के लिए बहुत राहत भरा है.

4.सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू प्रोडक्ट्स महंगे होने वाले हैं

सरकार ने स्वास्थ्य और राजस्व बढ़ाने के लिए इन प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. 1 फरवरी 2026 से- पान मसाला, गुटखा, सिगरेट और अन्य तंबाकू प्रोडक्ट्स पर GST 40% तक हो सकता है (RSP आधारित). एक्साइज ड्यूटी और हेल्थ सेस में भी बढ़ोतरी होगी. बिरियों को छोड़कर अन्य सिगरेट्स पर अतिरिक्त टैक्स लगेगा. इससे इनकी कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी. अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. सरकार का मकसद इनके सेवन को कम करना भी है.

5. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव (HDFC और ICICI बैंक)

दो बड़े बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए नियम लागू कर रहे हैं:

.HDFC बैंक: Infinia Metal क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को अब महीने में अधिकतम 5 बार ही रिडीम किया जा सकेगा. पहले इसकी कोई सीमा नहीं थी. इससे हाई-एंड यूजर्स को रिवॉर्ड्स इस्तेमाल करने में थोड़ी सीमा आएगी.

.ICICI बैंक: कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स (जैसे Instant Platinum) पर BookMyShow के जरिए मिलने वाली मुफ्त मूवी टिकट की सुविधा बंद हो रही है. साथ ही, ट्रांसपोर्ट और अन्य स्पेंड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा या नियम बदल सकते हैं. ये बदलाव रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स को थोड़ा कमजोर बना सकते हैं, इसलिए कार्ड यूजर्स को अपनी स्पेंडिंग प्लानिंग फिर से करनी पड़ सकती है.

1 फरवरी 2026 से कई चीजें बदल रही हैं कुछ राहत देने वाली (जैसे FASTag का आसान होना), कुछ महंगाई बढ़ाने वाली (जैसे तंबाकू, LPG संभावित), और कुछ बैंकिंग सुविधाओं में बदलाव. साथ ही, बजट में इनकम टैक्स राहत, नई योजनाएं या टैक्स में बदलाव की उम्मीद है.

India Newsबजट 2026
अगला लेख