दुनिया इस वक्त एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां हर बड़ी खबर डर पैदा करती है। कहीं यूक्रेन जल रहा है, तो कहीं मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. अमेरिका, ईरान, रूस, चीन और यूरोप, सब अपनी-अपनी चाल चल रहे हैं। सवाल सिर्फ इतना है, क्या ये सब मिलकर तीसरे विश्व युद्ध की पटकथा तो नहीं लिख रहे? भले ही टैंक आमने-सामने न हों, लेकिन प्रॉक्सी वॉर, आर्थिक प्रतिबंध, हथियारों की सप्लाई और सत्ता की जंग- क्या यही Modern World War का नया चेहरा है? इसी PODCAST में पूर्व Air Vice Marshal ओम प्रकाश तिवारी बेहद साफ और बेबाक अंदाज़ में समझा रहे हैं, आइए जानते हैं?