1 फरवरी 2026 भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहद अहम दिन होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दिन केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी, जो उनका लगातार नौवां बजट होगा, अपने आप में एक रिकॉर्ड. सरकार, उद्योग जगत, निवेशकों से लेकर आम जनता तक, सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई की चिंता, रोजगार की चुनौतियों और तेज़ी से हो रहे डिजिटल बदलाव के दौर में बजट 2026 से देश की आर्थिक दिशा तय करने की उम्मीद की जा रही है. यह बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि सरकार की प्राथमिकताओं, टैक्स नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं और विकास रणनीतियों का रोडमैप होता है.