Begin typing your search...

देश में बजट की बेकरारी से पहले जानिए वे किस्से जिन्होंने बदल दी इकोनॉमी की चाल

X
Union Budget 2026 | History | Facts | Black Budget | Dream Budget | Longest Speech | Union Budget
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 Jan 2026 12:21 PM IST

1 फरवरी 2026 भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहद अहम दिन होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दिन केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी, जो उनका लगातार नौवां बजट होगा, अपने आप में एक रिकॉर्ड. सरकार, उद्योग जगत, निवेशकों से लेकर आम जनता तक, सभी की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई की चिंता, रोजगार की चुनौतियों और तेज़ी से हो रहे डिजिटल बदलाव के दौर में बजट 2026 से देश की आर्थिक दिशा तय करने की उम्मीद की जा रही है. यह बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि सरकार की प्राथमिकताओं, टैक्स नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं और विकास रणनीतियों का रोडमैप होता है.


बजट 2026
अगला लेख