Epstein Files में नया खुलासा, फर्श पर लेटी महिला के साथ क्या रहे हैं प्रिंस Andrew? प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरें वायरल
एपस्टीन फाइलों से जुड़े नए जारी डाक्यूमेंट्स और तस्वीरों ने एक बार फिर ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार प्रिंस एंड्रयू को विवादों के केंद्र में ला दिया है। इन फाइलों में सामने आई कुछ परेशान करने वाली तस्वीरों और ईमेल्स में एंड्रयू और दोषी ठहराए जा चुके जेफ्री एपस्टीन के बीच करीबी रिश्तों की झलक मिलती है.
Epstein Files: एपस्टीन फाइलों में हाल ही में जारी किए गए डाक्यूमेंट्स और तस्वीरें काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. अब बिल गेट्स के बाद ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार एंड्रयू जो एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर (Andrew Mountbatten-Windsor) भी कहलाते हैं, उनकी कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है. इन फाइलों में कुछ ऐसी तस्वीरें आई हैं जो काफी परेशान करने वाली हैं. इन तस्वीरों में एक आदमी दिख रहा है, जिसे लोग एंड्रयू के रूप में पहचान रहे हैं. वह फर्श पर पीठ के बल लेटी हुई एक महिला के ऊपर चारों हाथ-पैरों के बल (all fours पर) झुका हुआ है. तीन अलग-अलग तस्वीरें हैं. एक में वह सीधे कैमरे की तरफ देख रहा है. दूसरी में उसका एक हाथ महिला के पेट पर रखा हुआ दिखता है. महिला की बाहें फैली हुई हैं और उसका चेहरा धुंधला (redacted) कर दिया गया है, ताकि उसकी पहचान न हो सके.
एंड्रयू नंगे पैर दिख रहे हैं, जींस और सफेद पोलो शर्ट पहने हुए हैं, और हाथ में चांदी की घड़ी भी है. बैकग्राउंड में एक तेंदुआ प्रिंटेड चेयर पर कोई और व्यक्ति बैठा है, जिसके पैर टेबल पर रखे हुए हैं. ये तस्वीरें कब और कहां की हैं, इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है. ये एपस्टीन के घर या किसी और जगह की हो सकती हैं. पिछले महीने दिसंबर 2025 में जारी फाइलों में एक और तस्वीर थी, जिसमें एंड्रयू सैंड्रिंघम रॉयल एस्टेट में पांच महिलाओं की गोद में लेटे हुए दिख रहे थे. उसमें घिसलेन मैक्सवेल (एपस्टीन की साथी) भी पीछे खड़ी थी. अमेरिकी उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि इन डाक्यूमेंट्स में बहुत सारी चीजें काट-छांट की गई हैं. इसमें पीड़ितों के नाम, चेहरे (मैक्सवेल को छोड़कर सभी महिलाओं के), मेडिकल रिकॉर्ड, बाल यौन शोषण की कोई भी सामग्री, या जांच को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी शामिल है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ मैक्सवेल के अलावा बाकी महिलाओं के चेहरे धुंधले किए, लेकिन पुरुषों के नहीं.
X: @MJTruthUltra
ईमेल और अन्य जानकारी से क्या पता चला
एंड्रयू ने एपस्टीन को जिसे 2008 में बाल यौन शोषण के लिए दोषी ठहराया गया था और सजा काटकर रिहा हुआ था बकिंघम पैलेस में रात के खाने के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा था कि वहां 'काफी प्राईवसी' मिलेगी. सितंबर 2010 में एपस्टीन ने लंदन में 'निजी समय' मांगा, तो एंड्रयू ने बकिंघम पैलेस में डिनर का ऑफर दिया. एपस्टीन ने एंड्रयू के लिए एक 'चतुर, सुंदर और भरोसेमंद' 26 साल की रूसी महिला से मिलवाने की पेशकश की थी. एंड्रयू ने कहा कि उन्हें खुशी होगी. एंड्रयू ने एपस्टीन को 'आजाद होकर अच्छा लग रहा है?' जैसे मैसेज भेजे. सारा फर्ग्यूसन (एंड्रयू की पूर्व पत्नी) ने एपस्टीन से पैसे लिए थे और उन्हें 'भाई' और "खास दोस्त" कहा. घिसलेन मैक्सवेल के साथ भी कई ईमेल हैं, जिसमें मजाक में 'लाल बालों वाली महिलाओं' का जिक्र है और एपस्टीन के 'द्वीप' पर जाने की बात. एक मालिश करने वाली महिला ने कहा कि एंड्रयू की मालिश करने को कहा गया, लेकिन उसे लगा कि शायद 'और कुछ' करने को कहा जा रहा है.
X: @MJTruthUltra
संपर्क में थे और मिलने की योजना
एंड्रयू ने हमेशा किसी भी गलत काम से इनकार किया है. उन्होंने 2019 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने एपस्टीन से दोस्ती खत्म करने के लिए 2010 में न्यूयॉर्क मुलाकात की थी. लेकिन नए ईमेल से लगता है कि वे अभी भी संपर्क में थे और मिलने की योजना बना रहे थे. फाइलों में बिल गेट्स, लॉर्ड मैंडेलसन जैसे नाम भी आए हैं. एक जगह एपस्टीन ने कहा कि गेट्स को 'रूसी लड़कियों' से कोई बीमारी हुई थी.
X: @MJTruthUltra
कोई गलत काम नहीं किया
ज्यादातर ये फाइलें एंड्रयू और एपस्टीन के बीच पुराने रिश्ते को फिर से उजागर कर रही हैं, जिसके कारण एंड्रयू को पहले ही रॉयल टाइटल छोड़ने पड़े थे. एंड्रयू ने हमेशा कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। जांच में उन्हें कभी आरोपी नहीं बनाया गया, लेकिन ये तस्वीरें और ईमेल लोगों के लिए परेशान करने वाले हैं. ये सब अमेरिकी न्याय विभाग की जांच का हिस्सा है, और उन्होंने कहा कि कोई भी नया बड़ा खुलासा नहीं है जो किसी को दोषी साबित करे, लेकिन पुरानी बातें फिर से चर्चा में आ गई हैं.





