Begin typing your search...

पत्नी से धोखा, रशियन लड़कियों से संबंध बनाने पर गुप्त रोग; एपस्टीन फाइल्स में खुला बिल गेट्स का 'डार्क' सीकेट

अमेरिका में जारी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े लाखों दस्तावेज़ों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को लेकर चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. फाइलों में दावा किया गया है कि गेट्स के रशियन महिलाओं से कथित संबंध थे, जिनसे उन्हें गुप्त रोग हुआ और यह बात पत्नी मेलिंडा गेट्स से छिपाने की कोशिश की गई. हालांकि इन आरोपों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दस्तावेज़ सार्वजनिक होते ही बिल गेट्स ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है.

पत्नी से धोखा,  रशियन लड़कियों से संबंध बनाने पर गुप्त रोग; एपस्टीन फाइल्स में खुला बिल गेट्स का डार्क सीकेट
X
( Image Source:  @RpsAgainstTrump )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Jan 2026 7:27 AM

अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज़ों की नई खेप सामने आने के बाद एक बार फिर वैश्विक स्तर पर हलचल मच गई है. इन फाइलों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को लेकर किए गए कुछ गंभीर और सनसनीखेज दावे शामिल हैं, जिन पर अब राजनीतिक और कारोबारी हलकों में तीखी बहस शुरू हो गई है. हालांकि, इन आरोपों की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) द्वारा जारी किए गए लाखों पन्नों के दस्तावेज़ों में जेफ्री एपस्टीन द्वारा खुद को भेजे गए कुछ ईमेल शामिल हैं, जिनमें बिल गेट्स से जुड़ी कथित निजी बातें लिखी गई हैं. इन दावों के सामने आते ही बिल गेट्स ने कड़ा और स्पष्ट खंडन जारी किया है.

एपस्टीन फाइलों में क्या दावा किया गया?

नवीनतम दस्तावेज़ों के अनुसार, वर्ष 2013 में लिखे गए कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स में जेफ्री एपस्टीन ने दावा किया कि बिल गेट्स ने कथित तौर पर “रशियन महिलाओं” के साथ संबंध बनाए और इसके बाद उन्हें एक यौन संचारित रोग (STD) हो गया. एपस्टीन ने यह भी लिखा कि गेट्स ने इस मामले को गुप्त रखने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं हासिल करने की कोशिश की थीं, ताकि उन्हें चुपचाप अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को दिया जा सके. इन ईमेल्स में यह भी आरोप लगाया गया है कि गेट्स ने इस कथित घटना से जुड़े ईमेल्स को डिलीट करने के लिए एपस्टीन से आग्रह किया था. हालांकि, इन सभी दावों की किसी भी स्वतंत्र एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है.

बिल गेट्स का तीखा जवाब

दस्तावेज़ सार्वजनिक होने के बाद बिल गेट्स की ओर से एक दुर्लभ और कड़ा बयान सामने आया. गेट्स के प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि 'ये दावे पूरी तरह बेतुके और सरासर झूठे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि इन दस्तावेज़ों से सिर्फ़ इतना ही साबित होता है कि एपस्टीन इस बात से हताश था कि बिल गेट्स के साथ उसका कोई लगातार रिश्ता नहीं रहा, और वह उन्हें फँसाने व बदनाम करने के लिए किस हद तक जा सकता था. गेट्स के करीबी सूत्रों का कहना है कि ये ईमेल एपस्टीन की नाराज़गी और बदले की भावना को दर्शाते हैं, न कि किसी वास्तविक घटना को.

2013 के ईमेल और एपस्टीन की नाराज़गी

विवाद के केंद्र में जो ईमेल हैं, वे 18 जुलाई 2013 के बताए जा रहे हैं. ये कथित तौर पर ड्राफ्ट मैसेज हैं, जिन्हें एपस्टीन ने खुद के लिए लिखा था. इनमें से कुछ संदेशों में बिल गेट्स के तत्कालीन सलाहकार बोरिस निकोलिक की आवाज़ में बातें लिखी गई हैं. इन्हीं ड्राफ्ट्स में एपस्टीन ने यह भी लिखा कि गेट्स द्वारा छह साल पुराने रिश्ते को खत्म किए जाने से वह “बेहद निराश” था. उसने यह आरोप भी लगाया कि उससे ऐसे कामों में शामिल होने को कहा गया, जो नैतिक और नैतिकता के स्तर पर गलत थे. इन आरोपों को भी किसी तरह से प्रमाणित नहीं किया गया है.

तस्वीरें और न्याय विभाग की सफाई

इन दस्तावेज़ों के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो पहले सार्वजनिक नहीं हुई थीं. इन तस्वीरों में जेफ्री एपस्टीन और बिल गेट्स को अलग-अलग जगहों पर साथ देखा जा सकता है. हालांकि, अमेरिकी न्याय विभाग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि किसी व्यक्ति का इन फाइलों में नाम या तस्वीरों में दिखना अपने आप में किसी अपराध या गलत जानकारी का सबूत नहीं है. न्याय विभाग के अनुसार, अब तक एपस्टीन केस से जुड़े 30 लाख से ज्यादा पन्ने, 2,000 से अधिक वीडियो और करीब 1.8 लाख तस्वीरें जारी की जा चुकी हैं.

एपस्टीन से रिश्ते पर पहले भी अफसोस जता चुके हैं गेट्स

बिल गेट्स पहले भी सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि उन्हें जेफ्री एपस्टीन के साथ किसी भी तरह के संबंध पर अफसोस है. एपस्टीन की 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में आत्महत्या हो गई थी, जहां वह संघीय सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों का सामना कर रहा था. बिल और मेलिंडा गेट्स की शादी 1994 से 2021 तक चली. मेलिंडा गेट्स ने पहले यह संकेत दिया था कि गेट्स के कथित अफेयर और एपस्टीन से उनके संबंध तलाक की वजहों में शामिल थे, हालांकि उन्होंने इस पर कभी विस्तार से कुछ नहीं कहा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख