Begin typing your search...

बेटे ने मां से मांगा चिकन लॉलीपॉप तो मां ने बेलन से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, यूजर्स बोले- माता बनी कुमाता

पालघर के काशीपाड़ा में एक सनसनीखेज, दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने सात साल बेटे को चिकन लॉलीपॉप की मांग करने पर बेलन से इतनी बेरहमी से पीटा कि मासूम की मौत हो गई. बच्चे की जिद के चलते भड़क गई मां ने अपनी कोख से जन्मे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में नाराजगी और आक्रोश फैल गया है.

बेटे ने मां से मांगा चिकन लॉलीपॉप तो मां ने बेलन से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,  यूजर्स बोले- माता बनी कुमाता
X
( Image Source:  Canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Sept 2025 6:17 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सात साल के मासूम की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया. वजह इतनी मामूली थी कि सुनकर कोई भी सिहर उठे. बच्चे ने अपनी मां से चिकन लॉलीपॉप खाने की जिद कर दी.

मां ने गुस्से में आकर बच्चों की पिटाई कर दी और इसी दौरान डंडे का वार बेटे के सिर पर लग गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है और पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

चिकन लॉलीपॉप की जिद बनी हादसे की वजह

पालघर के काशीपाड़ा इलाके में रहने वाली पल्लवी धुम्ड़े अपने दो बच्चों, बेटा चिन्मय (7 साल) और बेटी लव्या (10 साल), के साथ अपनी बहन के घर पर रह रही थी. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले पति से अनबन के चलते वह भायंदर से यहां आकर रहने लगी थी. शुक्रवार की रात दोनों बच्चों ने मां से चिकन लॉलीपॉप बनाने की जिद की. पल्लवी ने बच्चों को समझाया कि नवरात्रि शुरू हो चुकी है और वह व्रत रख रही है, इसलिए उन्हें नॉनवेज खाना नहीं मिलेगा. लेकिन मासूम बच्चों ने बार-बार वही मांग दोहराई. इसी बात से नाराज होकर मां का गुस्सा फूट पड़ा.

मासूम पर टूटा मां का कहर

गुस्से से बेकाबू पल्लवी ने घर में रखा डंडा उठाया और दोनों बच्चों की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान एक जोरदार वार बेटे चिन्मय के सिर पर लग गया. चोट इतनी गंभीर थी कि बच्चा वहीं लड़खड़ाकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे पालघर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए लेकिन इलाज के दौरान चिन्मय की मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, मां गिरफ्तार

इस घटना ने पूरे काशीपाड़ा इलाके को हिला कर रख दिया. आसपास के लोग हैरान थे कि महज खाने की जिद से एक मासूम की जान चली गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी मां पल्लवी धुम्ड़े के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

माता नहीं कुमाता है

इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. एक ओर मासूम की असमय मौत ने लोगों को दुखी कर दिया, वहीं दूसरी ओर मां के इस कठोर व्यवहार ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ' ये माता नहीं कुमाता है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट किया 'तुमसे क्या मांग लिया था बस चिकन ही तो मांगा था. नहीं था तो समझा भी सकती थी. बेटा बाद में चिकन खा लेना. अपने ही बेटा को पीट-पीट कर मार डाली. यह कौन सी ममता है एक मासूम बच्चा को खा गई मा. अब पछताने से कोई फायदा नहीं कब अकल आएगी.'

इसीलिए गुस्सा हराम है

crimeIndia News
अगला लेख