Begin typing your search...

UGC पर बवाल के बावजूद मोदी बने जनता की पहली पसंद, आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को मिलेगी 300 के पार सीटें

इंडिया टुडे–सी वोटर के MOTN सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए 352 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज कर सकता है. प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी 55 फीसदी समर्थन के साथ जनता की पहली पसंद बने हुए हैं. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है, जबकि INDIA ब्लॉक पीछे दिख रहा है,

UGC पर बवाल के बावजूद मोदी बने जनता की पहली पसंद, आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को मिलेगी 300 के पार सीटें
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Mood Of The Nation Survey Modi first choice: अगर मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव हो जाएं, तो देश का सियासी मिजाज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जाता नजर आ रहा है. इंडिया टुडे–सी वोटर के ‘मूड ऑफ द नेशन’ (MOTN) सर्वे में सामने आया है कि जनता की पहली पसंद अब भी नरेंद्र मोदी ही हैं और एनडीए सरकार की वापसी पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है.

सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली पसंद कौन है, तो 55 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. वहीं 27 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताया. गौर करने वाली बात यह है कि अगस्त 2025 के MOTN सर्वे की तुलना में मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, तब 52 फीसदी लोग मोदी के पक्ष में थे, जबकि राहुल गांधी को 25 फीसदी समर्थन मिला था.

अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन?

इतना ही नहीं, जब सर्वे में यह सवाल किया गया कि अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन रहा, तो 50 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बताया. दूसरे स्थान पर इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी रहे, जिन्हें 12-12 फीसदी लोगों का समर्थन मिला. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 11 फीसदी और जवाहरलाल नेहरू को 6 फीसदी लोगों ने सबसे बेहतर प्रधानमंत्री बताया.

मोदी के कामकाज से जनता संतुष्ट

प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज को लेकर भी जनता का भरोसा मजबूत दिखा. सर्वे के मुताबिक, 57 फीसदी लोग पीएम मोदी के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं। 16 फीसदी लोगों ने उनके काम को औसत बताया, जबकि 24 फीसदी लोगों ने असंतोष जाहिर किया. वहीं, एनडीए सरकार के कामकाज से 52 फीसदी लोग संतुष्ट और 24 फीसदी असंतुष्ट नजर आए.

'अबकी बार 300 पार' का टारगेट होगा पूरा

अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं, तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ी जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार, एनडीए को 352 सीटें मिलने का अनुमान है, जो 2024 के चुनाव में मिली 293 सीटों से कहीं ज्यादा हैं। वहीं INDIA ब्लॉक को 182 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 9 सीटें जाने का अनुमान है. अगस्त 2025 के सर्वे में एनडीए को 324 और INDIA ब्लॉक को 208 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.

बीजेपी अपने दम पर हासिल करेगी बहुमत

पार्टी स्तर पर देखें तो बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 80 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य दलों के खाते में 176 सीटें जाने का अनुमान है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं.

वोट शेयर के लिहाज से भी एनडीए की स्थिति मजबूत

वोट शेयर के लिहाज से भी एनडीए की स्थिति मजबूत दिखाई देती है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं तो एनडीए को 47 फीसदी, INDIA ब्लॉक को 39 फीसदी और अन्य दलों को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं. पार्टी वाइज वोट शेयर में बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 20 फीसदी और अन्य को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

8 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 के बीच किया गया सर्वे

यह सर्वे 8 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 के बीच किया गया, जिसमें देशभर से 36,265 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में सभी आयु वर्ग, जाति, धर्म और लिंग के लोगों को शामिल किया गया है. हालांकि, आंकड़ों में लगभग पांच फीसदी तक का मार्जिन ऑफ एरर संभव बताया गया है.

India NewsPoliticsनरेंद्र मोदीराहुल गांधी
अगला लेख