सोशल मीडिया पर दिनभर ट्रेंड में रहे ये 5 वीडियो, किसी ने हंसाया तो कई पर उठे गंभीर सवाल; पढ़ें यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनपर काफी सवाल भी उठते हैं. कुछ वीडियो किसी जिंदगी बना देते हैं तो कई वीडियो जिंदगी खराब भी कर देते हैं. वहीं हम आपको उन 5 वीडियो के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आज दिन भर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहे.
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं जिनको देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनपर काफी सवाल भी उठते हैं. कुछ वीडियो किसी जिंदगी बना देते हैं तो कई वीडियो जिंदगी खराब भी कर देते हैं.
वहीं हम आपको उन 5 वीडियो के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आज दिन भर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने रहे. इन वीडियो की सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच खूब चर्चा हुई. सभी वीडियो अलग-अलग जगह के है. जो यूजर्स द्वारा भी शेयर किए गए हैं.
ये 5 वीडियो ट्रेंड में रहे
1. मोनालिसा का वीडियो
महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा अब हर कोई जानता है. सोशल मीडिया पर आज उनका एक नया वीडियो देखने को मिला है. जिसमें मोनालिसा को पिंक ब्लेजर, जींस और काला चश्मा लगाकर एयर पोर्ट पर देखा गया. उनका ये वीडियो @priyarajputlive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा आज स्टार बन चुकी है. आज ये जहां भी जाती हैं, इन्हें फैन घेर लेते हैं. आज सोशल मीडिया ने मोनालिसा की तकदीर बदल डाली है.'
2. यामी गौतम वीडियो
हाल ही में यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' रिलीज हुई. जिसमें मुस्लिम महिलाओं की आवाज को उठाया गया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं यामी गौतम का धन्यवाद करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को @TheBahubali_IND नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
3. पंडित का दूल्हे से फनी सवाल
शादी के दौरान पंडित ने दुल्हन के सामने दूल्हे से पूछा इस हिसाब से नोरा फतेही आपकी क्या लगी? दूल्हा बोला बहन. इस पर पंडित जी ने कहा पैर छूकर प्रणाम कर देना और मेरा हैलो बोल देना. ये बात सुनकर शादी में मौजूद हर कोई हंसने लगा. इस मजेदार वीडियो को @Jimmyy__02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करके लिखा 'हाहाहाहा मज़े लें रहें हैं पंडित जी भी.'
4. हाईवे पर लड़कियों का नागिन डांस
दो लड़कियों पर रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि वे हाईवे पर नागिन डांस करते हुए वीडियो बनाने लगी. लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 2 लड़कियों का नागिन डांस करते हुए वीडियो @priyarajputlive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसपर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि 'घर ,समाज ,पुलिस किसी का ख़ौफ़ नहीं.'
5. एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर
कोटा से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक चोर घर में लगे एग्जॉस्ट के छेद में फंस जाता है. जिसके बाद पुलिस और घरवालों की मदद से चोर को एग्जॉस्ट के छेद से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जाता है.





