Market में एकदम नया है! ताजा-ताजा काजोल और अजय देवगन से मिले क्या आप?
अगर आपको लगता है कि काजोल और अजय देवगन जैसी केमिस्ट्री अब दोबारा देखने को नहीं मिलेगी, तो ज़रा सोशल मीडिया पर नज़र डाल लीजिए. इंटरनेट की दुनिया में एक नई जोड़ी ने एंट्री मारी है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी. स्टाइल, एक्सप्रेशन और कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस ऐसा कि लोग पूछ रहे हैं कि “ये असली हैं या नए काजोल-अजय देवगन?
अगर आपने काजोल और अजय देवगन की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ देखी है, तो उस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘अजनबी मुझको इतना बता’ आपके दिल में आज भी बसा होगा. और अगर फिल्म नहीं देखी, तब भी ये गाना तो ज़रूर सुना ही होगा.
अब इसी गाने पर सोशल मीडिया पर एक ऐसी जोड़ी छा गई है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं-“अरे, ये तो काजोल और अजय देवगन की नई कॉपी लग रहे हैं!”चलिए देखते हैं इस जोड़ी के वायरल वीडियो ने कैसे इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.
खेत में रोमांस, गाने पर जबरदस्त लिप-सिंक
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का-लड़की खुले खेतों के बीच ‘अजनबी मुझको इतना बता’ गाने पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं. अंदाज़ इतना नेचुरल है कि देखने वाले ठहरकर वीडियो दोबारा देखने पर मजबूर हो जाते हैं. एक्सप्रेशन्स, बॉडी लैंग्वेज और कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस-सब कुछ इतना ऑन-पॉइंट है कि लोग इन्हें ‘नए काजोल-अजय’ कहने लगे हैं.
लोकेशन और लुक ने लगाया चार चांद
वीडियो की लोकेशन भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती. हरियाली से भरे खेत और खुला आसमान रील को और खूबसूरत बना देते हैं. लड़की पर्पल रंग के सूट में बेहद प्यारी लग रही है, वहीं लड़का ब्लैक शर्ट और पैंट में एकदम सॉलिड वाइब दे रहा है. दोनों की केमिस्ट्री ऐसी है कि स्क्रीन पर नजर हटाना मुश्किल हो जाता है.
ये तो छोटी काजोल है
इस रील को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफों की लाइन लग गई है. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों की एक्टिंग कमाल की है, बहुत आगे जाओगे.” दूसरे ने कहा, “गजब यार!” वहीं किसी ने तो साफ-साफ लिख दिया, “आप दोनों असल में काजोल और अजय देवगन लग रहे हो.” एक ने कहा ये तो छोटी काजोल है.
कौन है ये वायरल जोड़ी?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर totkaboi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पेज के करीब 107 हजार फॉलोअर्स हैं और अब तक 277 पोस्ट डाली जा चुकी हैं. इस जोड़ी के कई वीडियो पहले भी मिलियन्स में व्यूज बटोर चुके हैं. ये दोनों अक्सर पुराने और नए गानों पर रील बनाते हैं, जिन्हें लोग बड़े चाव से देखते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन स्टार बन जाए, कहा नहीं जा सकता. लेकिन इतना तय है कि ये ‘नए काजोल–अजय देवगन’ लोगों का दिल जीत रहे हैं. तो अगली बार अगर आपकी फीड पर ये वीडियो दिखे, तो समझ जाइए कि मार्केट में एकदम फ्रेश जोड़ी आ चुकी है!





