पता चल गया कहां जा रहे हैं लल्लनटॉप वाले सौरभ द्विवेदी, 32 सेकंड में देखिए
लल्लनटॉप से 5 जनवरी 2026 को इस्तीफा देने के बाद सौरभ द्विवेदी के अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज थीं. अब इसका जवाब सामने आ गया है. हॉटस्टार द्वारा जारी एक वीडियो के 32वें सेकंड में सौरभ द्विवेदी एक न्यूज़ चैनल के सेट पर नजर आते हैं. यह वीडियो टीवीएफ की वेब सीरीज Space Gen – Chandrayaan का है, जिसमें नकुल मेहता, श्रेया सरण और गोपाल दत्त भी शामिल हैं. इस्तीफे के बाद सौरभ ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी साझा की.
सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप से 5 जनवरी 2026 को इस्तीफा दे दिया है. मीडिया में काफी चर्चा थी कि आखिर वो कहां जा रहे हैं? अब इस बात का पता चल गया है. हॉटस्टार ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के 32वें सेकेंड में दिख रहा है कि सौरभ द्विवेदी एक न्यूज़ चैनल में बैठे हैं. इस वेब सीरीज का नाम Space Gen – Chandrayaan है. इसमें नकुल मेहता, दृश्यम फेम श्रेया सरण, टीवीएफ फेम गोपाल दत्त दिख रहे हैं. इस वेब सीरीज को टीवीएफ ने बनाया है.
JioHotstar ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सौरभ द्विवेदी नजर आ रहे हैं और वीडियो जारी लिखा गया है कि चांद तक का सफर आसान तो नहीं था, लेकिन भारत के लिए नामुमकिन भी नहीं था! उन वैज्ञानिकों की अनकही कहानी देखिए, जिन्होंने भारत के सपनों को इतिहास में बदल दिया. हॉटस्टार स्पेशल्स: Space Gen – Chandrayaan सभी एपिसोड 23 जनवरी से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग.
उन्होंने अपने इस्तीफ़े की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए भी साझा की, जिसके बाद पत्रकारिता जगत में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. उन्होंने शेर नासिर काज़मी के शेर को याद करते हुए लिखा- यूं ही आबाद रहेगी दुनिया, हम न होंगे कोई हमसा होगा. शुक्रिया The Lallantop मान, पहचान और ज्ञान के लिए. एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी.
वहीं उनके इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रही है जिसमें Pinch Reporter नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप क्यों छोड़ दिया भाई? कोई असली कहानी बताएगा क्या? Editor चेंज हुआ, मालिक तो Saurabh Dwivedi ही रहेगा #Lallantop ka? या कोई बड़ा गेम है. या लल्लनटॉप की अस्मिता और शुचिता को बचाने के लिए सौरभ द्विवेदी जो अब लुटियन मीडिया जैसा दिखने लगा था, उसने दूरी बना ली ताकि लल्लनटॉप बचा रहे.
खबर अपडेट की जा रही है...





