Begin typing your search...

ईसाई लड़की के साथ गंदी हरकत कर रहा था आसिम मुनीर का रिश्तेदार! Video सामने आने के बाद सोशल पर मचा हल्ला

अब पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के एक रिश्तेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसने नीचता की सारी हदें पार कर दी. हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस युवक को आसिम मुनीर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

ईसाई लड़की के साथ गंदी हरकत कर रहा था आसिम मुनीर का रिश्तेदार! Video सामने आने के बाद सोशल पर मचा हल्ला
X
( Image Source:  X/ @RealBababanaras )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 6 Jan 2026 4:40 PM

पाकिस्तान में कानून व्यवस्था की हालत क्या है इसको सब जानता है. पाकिस्तान नेताओं से लेकर अफसर तक भ्रष्ट हो चुके हैं और अपनी मनमानी करते दिखते हैं. अल्पसंख्यकों पर भी लगातार पाकिस्तान में अत्याचार बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तान से जुड़ा कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है.

वहीं अब पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर के एक रिश्तेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसने नीचता की सारी हदें पार कर दी. हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस युवक को आसिम मुनीर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को एक्स पर @RealBababanaras नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि 'एक अनाथ ईसाई लड़की सारा पर एक पुलिसवाले मोहम्मद जमाल ने हमला किया. जब एक आदमी ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उसे गोली मार दी गई. वीडियो सबूत होने के बावजूद, मामले को दबा दिया गया क्योंकि दोषी ऑफिसर पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का रिश्तेदार है.'

वीडियो के आधार पर लड़की का नाम सारा और आसिम मुनीर के रिश्तेदार का नाम जमाल बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न ही पाकिस्तान की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. ये बस सोशल मीडिया के हवाले से शेयर की जा रही है.

वीडियो देख भड़के यूजर्स

वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा 'पाकिस्तान फौज ही आतंकवादी है.' @Nation_First_X नाम के यूजर ने लिखा 'यह सच में बहुत दुख की बात है! पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बहुत असुरक्षित हैं. कई लोगों को उत्पीड़न, बलात्कार, जबरन धर्म परिवर्तन और गलत बर्ताव का सामना करना पड़ता है और उन्हें बहुत कम सुरक्षा या न्याय मिलता है. यह मानवाधिकारों की एक गंभीर समस्या है.' @KnoughtOut नाम के अकाउंट द्वारा कमेंट करके लिखा गया कि 'कहीं यह क़ासिम मुनीर ही तो नहीं?'

वर्ल्‍ड न्‍यूजवायरलViral Video
अगला लेख