Begin typing your search...

समोसे खाने की ट्रेनिंग! कांटा-छुरी से समोसा कैसे खाया जाता है? लोगों को तरीका सिखाते शख्स का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें अमोल नाम के शख्स को कांटा और छुरी से समोसा खाते हुए देखा जा सकता है. इस अनोखे स्टाइल ने इंटरनेट पर मीम्स और मज़ाक की बाढ़ ला दी. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. NDTV से बातचीत में ‘वायरल समोसा ट्यूटर’ अमोल ने कहा कि यह उनका पसंदीदा तरीका है, जिससे वे साफ-सुथरे तरीके से खाना पसंद करते हैं.

समोसे खाने की ट्रेनिंग! कांटा-छुरी से समोसा कैसे खाया जाता है? लोगों को तरीका सिखाते शख्स का वीडियो वायरल
X
( Image Source:  instagram.com/westernwingsspokenenglish )

Samosa eating with fork and knife, viral video: समोसा आप हाथ से खाते हैं या चम्मच-छुरी से? यह सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी समोसा फोर्क और नाइफ (कांटा-छुरी) से खाते हुए नजर आया. इस अनोखे तरीके ने इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींचा, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार हो गई. वहीं, कई लोग हैरान हैं कि कोई समोसे को इस तरह कैसे खा सकता है.

बता दें कि इस वीडियो को 4 दिन पहले Western Wings Spoken English के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. इसमें अमोल कांटा और छुरी से लोगों को समोसा खाने का तरीका सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 11.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 12 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, 71 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.




अमोल के कई वीडियो हो रहे वायरल

अमोल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे फोर्क और नाइफ से लोगों को खाने का तरीका सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में वे एक लड़की को डोसा खाने का तरीका सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.



अमोल ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?

जब NDTV ने वीडियो में दिखाए गए शख्स अमोल से बात की, जिन्हें 'वायरल समोसा ट्यूटर' भी कहा जा रहा है, तो अमोल ने बताया कि यह उनका व्यक्तिगत पसंदीदा तरीका है. इससे वे समोसे को साफ-सुथरे तरीके से खा सकते हैं.



समोसा खाने का तरीका

समोसा खाने का तरीका आमतौर पर बहुत देसी और आसान होता है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कई 'स्टाइलिश' तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

पारंपरिक (देसी) तरीका

  • हाथ से तोड़कर खाएं - सबसे पहले समोसे को दो हिस्सों में तोड़ें.
  • चटनी के साथ डिप करें- हरी या इमली की चटनी में डुबोकर एक बाइट लें.
  • गरम चाय के साथ - समोसे का असली मज़ा तब आता है जब उसे अदरक वाली चाय के साथ खाया जाए.

'फॉरेन स्टाइल' तरीका (जैसे वायरल वीडियो में)

  • फोर्क और नाइफ से काटें- समोसे को प्लेट में रखकर चाकू से छोटे टुकड़ों में काटें.
  • चटनी के साथ सर्व करें - हर टुकड़े को फोर्क से उठाकर चटनी में डुबोएं.
  • क्लीन और प्रेजेंटेबल ईटिंग- बिना हाथ गंदे किए खाने का 'फाइन डाइनिंग' तरीका माना जाता है.



समोसा खाने का मज़ा अपने स्टाइल में है. चाहे हाथ से खाएं या फोर्क-नाइफ से, बस गरम और कुरकुरा होना चाहिए.

Viral Video
अगला लेख