Begin typing your search...

माई लॉर्डशिप... प्‍लीज डोंट क्रॉस द लिमिट! जब झारखंड हाईकोर्ट में जज पर ही भड़क गए वकील साहब, Video Viral

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जज और वकील की तीखी बहस देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर जज और वकील साहब की बहस का वीडियो चर्चा में बना हुआ है. वकील गुस्से में बोल रहे हैं आप ज्यादा जानते हैं आप जज हो गए, हम कम जानते हैं हम वकील हैं.

माई लॉर्डशिप... प्‍लीज डोंट क्रॉस द लिमिट! जब झारखंड हाईकोर्ट में जज पर ही भड़क गए वकील साहब, Video Viral
X
( Image Source:  Followup Jharkhand )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Oct 2025 11:32 AM IST

Jharkhand High Court: इन दिनों सोशल मीडिया पर झारखंड हाई कोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक वकील तेज आवाज में बात करते और धमकी देते नजर आए. वकील साहब इतने गुस्से में थे कि जज को ही चेतावनी देने लगे थे. अब इस मामले पर सुनवाई हुई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हाई कोर्ट के जज और वकील के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है. जिसमें कोर्ट रूम में बड़ी संख्या में वकील हैं और जज साहब किसी केस पर उनसे बात करते हैं. वकीलों को एक ही बात के लिए बार-बार बोला जाता है. फिर एक वकील आते हैं और जज को सुनाने लगते हैं.

क्या है मामला?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वकील ने जज से कहा, आप जज हैं तो आपको ज्यादा जानकारी है और हमें कुछ नहीं आता क्या. 14 साल तक मैंने भी प्रैक्टिस की है. जज का मतलब यह नहीं कि आप हमें 'Humiliate' करें. इतने में न्यायाधीश कहते हैं कि आप अपनी अपमान कर रहे हैं, तभी वकील ने कहा, मैं लॉ जानता हूं और दायरे में ही बात कर रहा है. आसपास मौजूद उनके साथ उन्हें शांत कराते दिखाई दे रहे हैं.

हाई कोर्ट का माहौल पूरा गर्म नजर आ रहा है. उनका कहना है कि हमारी बात को भी सुनें आप. सोशल मीडिया पर जज और वकील साहब की बहस का वीडियो चर्चा में बना हुआ है. वकील गुस्से में बोल रहे हैं आप ज्यादा जानते हैं आप जज हो गए, हम कम जानते हैं हम वकील हैं. वह कहते हैं देश जल रहा है 'Don't try Humiliate any person'. अब वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रक्रिया आ रही है.

वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन

जज और वकील के वीडियो पर एक ने लिखा, जबसे अपने गवई साहब पे जूता फेंक प्रतियोगिता का सफल परीक्षण हुआ है तब-से देश के वकीलों के अंदर एक अलग ही जज्बा ओर जुनून देखने को मिल रहा है. शायद यही नया भारत है. दूसरे ने कहा, दिखाना है तो पूरा वीडियो दिखाइए, हम भी केस और बहस देखने के हकदार हैं, कुछ सेकंड दिखाइए, आप जनता को जज करने के लिए नहीं कह सकते! दोनों ही अपने-अपने पदों पर सम्मानित हैं, लेकिन माननीय जज और आदरणीय एडवोकेट महोदय में फर्क है.

Jharkhand High CourtJharkhand News
अगला लेख