Begin typing your search...

मैं तेरे बच्चे की मां हूं...पत्नी ने करवा चौथ के दिन पति को रंगे हाथों पकड़ा, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था शॉपिंग, VIDEO वायरल

करवा चौथ के पावन अवसर पर इंदौर के नंदा नगर में प्यार और उत्साह का माहौल अचानक सनसनीखेज नाटक में बदल गया। एक पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग करते हुए पकड़ लिया, जिससे सड़क पर बहस और ड्रामा शुरू हो गया. वीडियो में पत्नी अपने गुस्से में जोर-जोर से चिल्लाती दिख रही हैं, “मैं तेरे बच्चे की मां हूं!

मैं तेरे बच्चे की मां हूं...पत्नी ने करवा चौथ के दिन पति को रंगे हाथों पकड़ा, गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था शॉपिंग, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  instagram-@statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 14 Oct 2025 4:21 PM

हाल ही में करवा चौथ का त्यौहार गया है. जहां चारों तरफ रौनक देखने को मिली, वहीं, इंदौरा के नंदा नगर से एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां सड़क पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने देखा कि एक महिला गुस्से में अपने पति और एक लड़की पर बरस रही थी.

कुछ ही पलों में माहौल फिल्मी हो गया. दरअसल महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ खरीदारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गर्लफ्रेंड के साथ खरीदारी करते पकड़ा गया पति

दरअसल महिला ने अपने पति संदीप शामी को एक लड़की के साथ करवा चौथ की खरीददारी करते हुए पकड़ लिया. कैमरे में कैद वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता कि वह अपने पति का हाथ पकड़े रखती है, जबकि युवती झिझकती हुई एक ओर खड़ी रहती है. संदीप उसे छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पत्नी का गुस्सा उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं था.

करीब आधे घंटे तक हुई बहस

करीब आधे घंटे तक यह नज़ारा चलता रहा. बीच-बीच में पत्नी अपनी पीड़ा बयां करती रही, तो आसपास के लोग तमाशबीन बनकर वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. आखिर में एक बुजुर्ग व्यक्ति आगे बढ़े और दोनों को शांत कराने की कोशिश की.

इंटरनेट पर बहस की लहर

वीडियो 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ पार कर गया. लोग इस बात को लेकर दो गुटों में बंटे हैं. कुछ ने पत्नी के साहस की सराहना की तो कुछ ने सार्वजनिक झगड़े पर सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा कि 'धोखा किसी भी रिश्ते की नींव हिला देता है,' जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'किसी की सीमा होती है, और इस महिला का गुस्सा जायज़ था।”इस एक घटना ने करवा चौथ की रात को प्रेम और विश्वास के मायने पर सवाल खड़ा कर दिया.

MP newsViral Video
अगला लेख