कौन हैं ग्वालियर की सीएसपी हिना खान? भीड़ को काबू करने के लिए लगाए 'जय श्री राम' के नारे
Who Is CSP Hina Khan: ग्वालियर की महिला पुलिस अफसर हिना खान चर्चा में हैं. उन्होंने भीड़ को संभालने के लिए जय श्रीराम के नारे लगाए. उन्होंने न केवल बेबाक जवाब दिया, बल्कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा. इस तरह उन्होंने मामला बिगड़ने से पहले ही सब शांत कर दिया.

Who Is CSP Hina Khan: देश में अक्सर जय श्रीराम के नारे लगाते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर की महिला पुलिस अफसर हिना खान चर्चा में हैं. उन्होंने भीड़ को संभालने के लिए जय श्रीराम के नारे लगाए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिना खान को जय श्रीराम के नारे लगाते देखा जा सकता है. इस दौरान वकील अनिल मिश्रा और खान सामने नजर आए. दोनों ही यह नारा लगा रहे थे. बता दें कि यह सब बाबासाहेब की प्रतिमा को लेकर छिड़े विवाद के दौरान हुआ.
कौन हैं हिना खान?
हिना खान गुआना जिले की रहने वाली हैं और 2018 में मध्य प्रदेश पुलिस में शामिल हुई थीं. वर्तमान में वह ग्वालियर में नियुक्त हैं और यूनिवर्सिटी एरिया की मुख्य पुलिस अधीक्षक (CSP) हैं. उन्होंने पहले ही सिविल सेवा परीक्षा 2016 पास की है. उनके पास बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPTडिग्री) है.
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव, जिसे लेकर वकीलों और अन्य समूहों के बीच टकराव शुरू हो गया है. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की योजना फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित की गई थी. कोर्ट ने रजिस्ट्रार कार्यालय ने इसे मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू की. लेकिन प्रतिमा लगाने पर कुछ वकीलों का विरोध हुआ. उन्होंने दावा किया कि कोर्ट परिसर में इसका स्थान नहीं होना चाहिए और यह प्रक्रिया सही नहीं रही.
बाबासाहेब की मूर्ति को लेकर ही विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. स्थानीय वकील अनिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने सिद्धेश्वर मंदिर में सुंदर कांड पाठ करने की योजना बनाई, लेकिन स्थानीय SDM ने शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की थी. फिर पुलिस प्रशासन को इस सभा को रोकने का आदेश दिया.
जय श्रीराम के लगाए नारे
अनिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि CSP हिना खान ने हिंदू धर्म के लोगों को अंदर जाने से रोका. इस पर मिश्रा ने उन्हें सनातन विरोधी कह डाला और जनता को जय श्री राम के नारे लगाने के लिए बोला. इसी पर मिश्रा को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए खान भी जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं. उन्होंने न केवल बेबाक जवाब दिया, बल्कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा. इस तरह उन्होंने मामला बिगड़ने से पहले ही सब शांत कर दिया. अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.