दिल्ली CM कार्यालय में अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो पर बवाल, AAP के आरोप पर बीजेपी ने दिखाई तस्वीर
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर दलित और सिख विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही अपना असली चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं. क्या भाजपा यह सोचती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबासाहेब और भगत सिंह से भी महान हैं?'

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आप नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं, जिसे लेकर वे भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है जिसके बाद भाजपा ने फोटो दिखाई है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भाजपा पर दलित और सिख विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही अपना असली चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं. क्या भाजपा यह सोचती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबासाहेब और भगत सिंह से भी महान हैं?'
बाबासाहेब और भगत सिंह की फोटो हटाने पर बवाल
आतिशी ने सोशल मीडिया (X) पर CM आवास की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है.
मेरी बीजेपी से प्रार्थना है कि...
जिसे रिट्वीट करते हुए आप के सयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि, दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी.ये सही नहीं है. इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है. मेरी बीजेपी से प्रार्थना है.आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए. उनकी फोटो लगी रहने दीजिए.
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर पूर्व नियोजित तरीके से सदन को बाधित करने का आरोप लगाया और सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा, 'यह एक शिष्टाचार संबोधन था. आपको इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. विपक्ष नहीं चाहता कि सदन सुचारू रूप से चले. आप सदन को बाधित करने के इरादे से आई है. सदन की गरिमा बनाए रखें.
विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय परंपराओं का पालन करने और सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील की. हालांकि, आप विधायकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला और इसे जनता से जुड़ा विषय बताया.
अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने पर क्या बोली रेखा गुप्ता?
मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के दिल्ली नेता प्रतिपक्ष आतिशी के आरोपों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ने कहा कि ' तस्वीर की जगह बदली गई है. हटाई नहीं गई है. आगे वह कहती है कि, यह बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पीछे अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की उनकी रणनीति है.
आगे उन्होंने कहा कि, क्या सरकार के मुखिया की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता गांधी जी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबासाहेब देश और हमारे सम्मानित व्यक्तित्व हैं. इसलिए, यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के मुखिया के रूप में हमने उन्हें जगह दी है, उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है, मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं.'