मुझे समोसा चाहिए बस... पीलीभीत में पति भूल गया पत्नी की डिमांड, महिला ने लाठी-डंडे से की जमकर पिटाई, VIDEO देख यूजर्स सदमे में
Pilibhit Viral Video : हाल ही में यूपी के पीलीभीत में एक शख्स समोसा लेना घर भूल गया को पत्नी ने उसे खूब मारा. अगले दिन मामले के बढ़ने पर संगीता ने अपने माता-पिता और चाचा रामतोतर को घर बुलायाय फिर सबके साथ मिलकर शिवम और उनके पिता विजय कुमार से गाली-गलौच और मारपीट की.

Pilibhit Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन पति-पत्नी की लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं. छोटी-छोटी बात पर घर में महाभारत छिड़ जाती है. अब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक समोसे की वजह से घर जंग के मैदान में बदल गया. दरअसल शख्स समोसा लाना भूल गया तो उसकी पत्नी ने उसे और ससुर दोनों को बेरहमी से पीटा.
यह घटना पुरानपुर इलाके की बताई जा रही है. आरोपी महिला का नाम संगीता है, जिसकी समोसे खाने की इच्छा पूरी नहीं हुई तो उसने लात-घूसों और बेल्टों से पति शिवम को खूब मारा. घटना 30 अगस्त की लेकिन मामला अभी चर्चा में आया है.
समोसा पर छिड़ी जंग
पति समोसे नहीं आया तो संगीता को गुस्सा आ गया. पहले तो उसने उससे झगड़ा किया और फिर मारपीट करने लगी. अगले दिन मामले के बढ़ने पर संगीता ने अपने माता-पिता और चाचा रामतोतर को घर बुलाया फिर सबके साथ मिलकर शिवम और उनके पिता विजय कुमार से गाली-गलौच और मारपीट की.
पंचायत में फैसला
संगीता और शिवम के बीच का झगड़ा अब उनके घर का नहीं रहा, बल्कि पूरे गांव में बात फैल गई. बवाल इतना बढ़ गया कि पंचायत बुलाई गई, जिसमें पूर्व गांव मुखिया अवधेश शर्मा मौजूद थे. मामला सुलझाने का प्रयास हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
इसके बाद भी एक बार फिर महिला एवं उसके घर वाले शिवम पर हमला करने पहुंचे और जब विजय कुमार बीच में आकर शिवम की रक्षा करना चाहते थे, तो उन्हें भी लाठी से पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.
हापुड़ ने महिला ने फेंके पत्थर
हाल ही में हापुड़ में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और मारपीट हुई. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके. इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए. एक दुकानदार यामीन ने शाहिद को उधार पर चाय पत्ती देने से मना कर दिया. इसी बात को लड़ाई शुरू हो गई. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.