Begin typing your search...

महाराष्ट्र के पनवेल में शर्मनाक वारदात: फार्महाउस के लेडीज टॉयलेट में मिला जासूसी कैमरा, मालिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पनवेल इलाके में स्थित एक फार्महाउस से शर्मनाक मामला सामने आया है. इस मामले में लेडीज टॉयलेट में छिपाकर लगाया गया जासूसी कैमरा मिला. आरोप है कि फार्म हाउस का मालिक महिलाओं के वीडियो बनाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सूचना देने वाली महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र के पनवेल में शर्मनाक वारदात: फार्महाउस के लेडीज टॉयलेट में मिला जासूसी कैमरा, मालिक गिरफ्तार
X
( Image Source:  Sora AI )

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को उजागर करने और सभी को परेशान करने वाली एक शर्मनाक घटना महाराष्ट्र के पनवेल से सामने आई है. पनवेल के तलोजा स्थित एक फार्म हाउस के शौचालय के अंदर एक छिपा हुआ जासूसी कैमरा मिला. यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब धन सागर गांव स्थित रियांश फार्म हाउस में एक महिला अतिथि ने शौचालय का उपयोग करते समय कुछ संदिग्ध देखा.

महिला ने लेडीज टॉयलेट में वीडियो बनाने के लिए चुपके से रखा गया एक कैमरा पाया. बताया जा रहा है कि इस कैमरे से महिलाओं की गोपनीय वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी.

मोबाइल से मिले कई वीडियो

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पनवेल पुलिस ने फार्महाउस के मालिक मनोज चौधरी को महिला गेस्ट का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जांच से पता चला कि चौधरी ने ऐसे कई वीडियो बनाए थे. उसके मोबाइल से भी ऐसे कई वीडियो पुलिस को मिले हैं.

फार्म हाउस मैनेजर के खिलाफ FIR

फार्महाउस के मालिक मनोज चौधरी इन वीडियो को अपने हित में दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रसारित भी करता था. पुलिस ने फार्महाउस मैनेजर के खिलाफ लापरवाही और घटना में संभावित संलिप्तता का मामला भी दर्ज किया है.

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार एक परिवार ने कुछ समय के लिए फार्म हाउस किराए पर लिया था. तभी एक महिला की नजर उस छिपे हुए उपकरण पर पड़ी. चौधरी से पूछताछ करने पर, उसने उसे अपने फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो देखते हुए पकड़ लिया. महिला ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया और पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने और भविष्य में निजता के इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पनवेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट और महिला सुरक्षा कानूनों के तहत मामला दर्ज किया है. फार्महाउस के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रिकॉर्डिंग डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं. अब यह जांच की जा रही है कि क्या वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग या हनी ट्रैप में किया गया था. महाराष्ट्र के पनवेल में इस मामले का खुलासा होने के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

India News
अगला लेख