Begin typing your search...

शादी नहीं, शो-ऑफ चाहिए! पति इंस्टाग्राम लाइफस्टाइल का खर्च नहीं उठा सका, पत्नी ने मांगा तलाक

रेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 500 से ज़्यादा अपवोट मिले और सैकड़ों लोगों ने इस पर टिप्पणी की. कई यूज़र्स ने ऐसी सोच रखने वाले लोगों की आलोचना की, जो अपने पार्टनर से लग्ज़री लाइफ की उम्मीद करते हैं, लेकिन खुद कुछ नहीं करना चाहते.

शादी नहीं, शो-ऑफ चाहिए! पति इंस्टाग्राम लाइफस्टाइल का खर्च नहीं उठा सका, पत्नी ने मांगा तलाक
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Oct 2025 7:21 AM

आज के दौर में इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया ने लोगों की सोच, जीने के तरीके और यहां तक कि 'खुशी' की परिभाषा तक बदल दी है. पहले जहां लोग सादगी और संतोष में खुशी ढूंढते थे, वहीं अब ऑनलाइन दिखने वाली आलीशान लाइफस्टाइल, विदेशी यात्राएं और महंगे ब्रांड्स लोगों के सपनों का पैमाना बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर दिखने वाली चमक-दमक के पीछे की असल ज़िंदगी कोई नहीं देखता, लेकिन कई लोग उसी नकली दुनिया को सच मानकर अपनी ज़िंदगी से तुलना करने लगते हैं.

यही कारण है कि कई बार असली रिश्तों और ऑनलाइन दिखावे के बीच की रेखा धुंधली पड़ जाती है. हाल ही में ऐसी ही एक चौंकाने वाली कहानी रेडिट पर शेयर की गई, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी. एक यूज़र ने बताया कि उसकी चचेरी बहन अपने पति से तलाक लेना चाहती है न कि किसी दुर्व्यवहार या धोखे के कारण, बल्कि इसलिए क्योंकि उसका पति उसकी 'इंस्टाग्राम लाइफस्टाइल' का खर्च नहीं उठा पा रहा है.

कुछ महीनों में टूटी पहली शादी

रेडिट यूज़र ने अपनी चचेरी बहन की कहानी बताई. उसके अनुसार, वह एक मॉडर्न और दिखावटी महिला है जो सिर्फ़ शानदार जिंदगी चाहती है. पहली बार उसने 2018 में एक अमीर परिवार में शादी की थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद उसने तलाक ले लिया, यह कहते हुए कि उसका पति उसे नजरअंदाज करता है. कुछ साल बाद, 2022 में, उसने एक मिडिल क्लास पर्सन से शादी की जो एक छोटी सी दुकान चलाता है. सभी रिश्तेदारों ने उसे पहले ही चेतावनी दी थी कि वह आदमी बहुत अमीर नहीं है, लेकिन उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया.

ये भी पढ़ें :उत्तर भारत में सर्दी की चाल धीमी, नवंबर से बढ़ेगा असर; जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

पूरी नहीं होती ड्रीम लाइफ

शादी के दो साल बाद, 2024 में जब उनका बच्चा हुआ, तो वह डिलीवरी के लिए अपने मायके चली गई. इसके बाद उसने वहां से वापस लौटने से मना कर दिया. उसका कहना था कि उसका पति उसे ट्रिप पर नहीं ले जाता, महंगे गिफ्ट नहीं देता, और उसकी 'ड्रीम लाइफ' पूरी नहीं करता. यहां तक कि पति ने घर में नौकरानी रखी, घर खर्च बढ़ाया, फिर भी वह लगातार शिकायत करती रही. अब परिवार परेशान है, क्योंकि वह अपने पति और बच्चे के पिता के पास लौटना नहीं चाहती.

बताई एक खुशहाल ऑपोज़िट कहानी

उसी रेडिट यूज़र ने एक और रिश्तेदार की कहानी बताई, जो बिल्कुल ऑपोज़िट है, उसकी शादी 2005 में हुई थी. उस समय उसके पति की आमदनी बहुत कम थी. दोनों एक जर्जर से छोटे मकान में रहते थे, लेकिन पत्नी ने कभी शिकायत नहीं की. उसने अपने पति का हर कदम पर साथ दिया चाहे वक्त अच्छा हो या बुरा. बीस साल बाद, दोनों ने मिलकर एक सुंदर दो बेडरूम वाला मकान खरीदा. यह उनकी मेहनत, धैर्य और आपसी समझ का नतीजा था. यह कहानी बताती है कि जब रिश्ता दिखावे के बजाय भरोसे और सहयोग पर टिका होता है, तो धीरे-धीरे सब कुछ बेहतर हो ही जाता है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

रेडिट पर शेयर की गई इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 500 से ज़्यादा अपवोट मिले और सैकड़ों लोगों ने इस पर टिप्पणी की. कई यूज़र्स ने ऐसी सोच रखने वाले लोगों की आलोचना की, जो अपने पार्टनर से लग्ज़री लाइफ की उम्मीद करते हैं, लेकिन खुद कुछ नहीं करना चाहते. एक यूज़र ने लिखा, 'शानदार जीवन चाहिए? तो खुद कमाओ आसान है.' दूसरे ने कहा, 'किसी और की ज़िंदगी बर्बाद मत करो सिर्फ़ इसलिए कि तुम्हारे सपनों का हिसाब गड़बड़ है.' एक और यूज़र ने तंज कसा, 'पति को ‘डैडी 2.0’ मत समझो जो तुम्हारी फैंसी लाइफ स्पॉन्सर करे.' एक कमेंट में लिखा था, 'ईमानदारी और मेहनत से कमाने वाले लोग ही जानते हैं कि एक-एक रुपए की कीमत क्या होती है और अंत में कई लोगों ने उस पति के लिए समर्थन जताया, कहते हुए, 'वो आदमी समझदार है, उसे छोड़ना उसकी गलती नहीं है. उम्मीद है वह इस रिश्ते से बाहर आकर खुश रहेगा.'

अगला लेख