Begin typing your search...

उत्तर भारत में सर्दी की चाल धीमी, नवंबर से बढ़ेगा असर; जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

इस वक्त उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत धीमी है. दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्माहट कायम है, उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है, जबकि बिहार, झारखंड और यूपी में छठ पूजा के साथ हल्की ठंड और बूंदाबांदी की संभावना बन रही है.

उत्तर भारत में सर्दी की चाल धीमी, नवंबर से बढ़ेगा असर; जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Oct 2025 7:00 AM

अक्टूबर खत्म होने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अब तक ठंडी हवाओं का अहसास नहीं हुआ है. सुबह-सुबह हल्की धुंध जरूर नजर आती है, मगर कोहरे का नामोनिशान नहीं है. लोग अब यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस बार दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा कब दस्तक देंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 अक्टूबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है.

उसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में छठ पूजा तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अभी की तरह ही हल्की धूप रहेगी, आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान करीब 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. रात का तापमान भी ज्यादा नहीं गिरेगा, यह लगभग 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानि कि दिवाली और छठ पूजा तक सुबह हल्की ठंड और दिन में सुहावना मौसम बना रहेगा.

उत्तर प्रदेश में आने वाला है तापमान में बदलाव

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. छठ के बाद कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने की संभावना है. हालांकि, इसका असर सिर्फ पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में दिखेगा. 24 अक्टूबर को यूपी के सभी 75 जिले "ग्रीन जोन" में हैं, यानी फिलहाल किसी बड़े मौसम अलर्ट की संभावना नहीं है. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन साफ और सामान्य रहेगा.

झारखंड में छठ पूजा की तैयारियां और मौसम का हाल

झारखंड में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. बाजारों में खूब रौनक है, लोग पूजा की खरीदारी में व्यस्त हैं. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. लेकिन 26 अक्टूबर से कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. छठ पूजा वाले दिन भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह के समय हल्की धुंध और शाम को आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम फिलहाल शुष्क और सुहावना रहेगा.

बिहार में छठ से पहले ठंड और कुहासा शुरू

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है और इसके साथ ही बिहार के मौसम में भी बदलाव दिखने लगा है. सुबह-सुबह कई जिलों में कुहासा और हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है, जिससे सुबह और रात का मौसम ठंडा महसूस हो रहा है. 'नहाय-खाय' और 'खरना' के दिन मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन संध्या अर्घ्य और सुबह अर्घ्य के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राज्य में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह हल्का कोहरा और दिन में ठंडी हवा चलने की स्थिति बनी रहेगी.

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में बढ़ी ठंड

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. यमुनोत्री धाम में बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जबकि बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी देखने को मिली है. इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला रह सकता है, जबकि मैदानी हिस्सों में फिलहाल शुष्क और साफ मौसम रहेगा. दीपावली के बाद भी निचले इलाकों में ठंड पूरी तरह नहीं आई है, क्योंकि अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में हुई बारिश के बाद मौसम लगातार सूखा बना हुआ है. बारिश न होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और अक्टूबर का तीसरा हफ्ता भी पूरी तरह सूखा बीता है.

मौसम
अगला लेख