Begin typing your search...

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में ढोंगी बाबा का आतंक! लोगों को पेशाब पिलाया और डंडे-चप्पल से पीटा; महिलाएं भी बनीं शिकार

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक ढोंगी बाबा संजय रंगनाथ पागर पर गंभीर आरोप लगे हैं. वीडियो में बाबा को लोगों को डंडों से पीटते, उनके मुंह में जूते डालते और पेशाब पिलाते हुए देखा गया है. बताया गया कि वह यह सब 'भूत-प्रेत भगाने' के नाम पर करता था. बाबा पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का भी आरोप है. फिलहाल, बाबा अपने अनुयायियों के साथ फरार हो गया है. पुलिस ने दो टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में ढोंगी बाबा का आतंक! लोगों को पेशाब पिलाया और डंडे-चप्पल से पीटा; महिलाएं भी बनीं शिकार
X
( Image Source:  AI )

Maharashtra Fake godman exposed: महाराष्ट्र के संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जिले में एक कथित बाबा के अमानवीय कृत्य सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. ये बाबा लोगों को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर न केवल डंडों से पीटता था, बल्कि उन्हें पेशाब पीने, चप्पल मुंह में दबाने और जमीन पर लेटकर प्रताड़ना सहने को मजबूर करता था.

बाबा की पहचान संजय रंगनाथ पगार के रूप में हुई है. वायरल हुए एक वीडियो में वह एक युवक पर रंग उड़ेलते हुए 'अलख निरंजन, अलख निरंजन' चिल्ला रहा है, ढोल बजा रहा है और फिर उसी युवक को जबरन उठाकर उसके नाक पर चप्पल से वार करता है.

गले पर रखा पैर, फिर दी धमकी

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ढोंगी बाबा युवक को ज़मीन पर लिटाकर उसके गले पर पैर रखता है और पेट पर डंडा रखकर धमकाता है. यह घटना 17 जुलाई की दोपहर लगभग 1 बजे रिकॉर्ड की गई. इसके बाद जब मामला छत्रपति संभाजीनगर एंटी सुपरस्टिशन कमेटी तक पहुंचा, तो टीम ने तुरंत गांव जाकर बाबा की पोल खोली और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने का भी लगा आरोप

बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों का भी आरोप है. शिकायत दर्ज होते ही वह अपने अनुयायियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने दो टीमें बनाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास फैलाने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

India Newscrime
अगला लेख