विधानसभा में गेम खेलते हुए नजर आए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री! कांग्रेस बोली- हर दिन 8 किसान खुदकुशी कर रहे हैं और ये....
30 जून से शुरू हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई को समाप्त हुआ. इस दौरान विपक्ष ने महंगाई, किसानों की आत्महत्या और भाषा विवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा. वहीं, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मोबाइल पर गेम खेलने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिस पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला. सत्र में 12 विधेयक पारित हुए और ₹57,509 करोड़ की पूरक बजट मांगें मंज़ूर की गईं. दिसंबर में अगला सत्र नागपुर में आयोजित होगा.

Manikrao Kokate viral video: महाराष्ट्र का विधानसभा सत्र 18 जुलाई को समाप्त हो गया है. इसकी शुरुआत 30 जून से हुई थी. इस सत्र में विपक्ष ने महंगाई और किसानों की खुदकुशी समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोला. अब कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस ने X पर वीडियो शेयर कर कहा, ये महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे हैं. महाराष्ट्र में हर दिन करीब 8 किसान खुदकुशी कर रहे हैं और ये विधानसभा में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से किसान तबाह हो रहे हैं, लेकिन इन्हें किसानों की न कोई चिंता और न ही परवाह. यह शर्मनाक है.
यूजर्स बोले- कृषि मंत्री जी विकास कर करके थक गए
वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- कृषि मंत्री जी किसानों का विकास कर करके थक गए हैं. दूसरे यूजर ने कहा- जिंदगी मौज में कट रही है राज की तरह... लोगों को लगता है लोकतंत्र है. तीसरे यूजर ने कहा- ये मोबाइल से ही नहीं, किसानों की जिंदगी से भी खेल रहे हैं.
एक यूजर ने कांग्रेस की लगा दी क्लास!
एक यूजर ने कहा, ये मंत्री विधानसभा में तो बैठे हैं. राहुल गांधी की संसद में अटेंडेस ~ 50 % हैं. आते हैं तो घर के सोफ़ा पर बैठे हैं ऐसा बैठते हैं और उपद्रव करते हैं . क्या सभा की करवाई के दौरान मंत्री जी खेल रहें थे या ब्रेक में? जब आपकी सत्ता थी, तब हर दिन दस किसान आत्महत्या करते थे महाराष्ट्र में, इसलिए अब मगरमच्छ के आंसू मत बहाओ. किया क्या आपने किसान के लिए? नील बट्टा सन्नाटा.
सुप्रिया सुले ने की कोकाटे के इस्तीफे की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले ने माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों में 750 किसानों की आत्महत्या हो चुकी है, लेकिन मंत्री खेल खेलने में लगे हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटाया जाए. वहीं, कोकाटे का कहना है कि यह सरकार को नीचा दिखाने की विपक्ष की साजिश है. मैं कोई गेम नहीं खेल रहा था.
दिसंबर में आयोजित होगा विधानसभा का अगला सत्र
महाराष्ट्र विधानसभा का अगला सत्र नागपुर में दिसंबर में आयोजित होगा. इस सत्र में 12 विधेयक पेश किए गए, जिनमें महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 भी शामिल था. सत्र में Hinglish भाषा विवाद, कृषि संकट और किसानों की आत्महत्या पर तीखी बहस हुई. हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की नीति को वापस लिया गया, और एक त्रिभाषा फॉर्मूला पर समिति गठित की गई. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधानसभा परिसर में प्रवेश को केवल विधायकों, मंत्रियों और स्टाफ तक सीमित करने का निर्देश दिया.
सत्र के दौरान ही NCP (SP) नेता जितेंद्र आव्हाड और BJP विधायक गोपीचंद पडळकर के समर्थकों में भिड़ंत और हाथापाई हुई. पुलिस मशाल और सांसदों के बीच झड़पों के बाद अध्यक्ष ने विज़िटर्स पर प्रतिबंध और एक इथिक्स (अनुशासन) कमेटी की स्थापना का कदम उठाया. वहीं, कांग्रेस विधायक नाना पटोले को दिन भर के लिए निलंबित किया गया था. सत्र के दौरान ₹57,509 करोड़ की पूरक बजट मांगें मंज़ूर की गईं, जिनमें सड़क, सिंचाई, शहरी विकास और सामाजिक योजनाओं पर धन आवंटित किया गया.