क्या अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के आगे मेसी को फडणवीस ने किया नजरअंदाज? वीडियो जमकर हो रहा वायरल
लियोनेल मेसी के G.O.A.T India Tour 2025 ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बना दिया, जहां हजारों फैंस फुटबॉल के दिग्गज को देखने पहुंचे. इवेंट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी ने भी ध्यान खींचा, लेकिन एक वायरल वीडियो को लेकर यह चर्चा तेज हो गई कि मेसी को मंच पर नजरअंदाज किया गया. टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन को मंच पर बुलाए जाने के दौरान दर्शकों की ओर से हूटिंग भी सुनाई दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
Lionel Messi Devendra Fadnavis Ajay Devgn Tiger Shroff viral video: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के G.O.A.T India Tour 2025 ने मुंबई में जबरदस्त उत्साह पैदा किया. वानखेड़े स्टेडियम में हजारों प्रशंसक अपने चहेते फुटबॉल आइकन की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. कार्यक्रम का केंद्र मेसी की भारत यात्रा रहा, लेकिन इस दौरान एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेसी को नजरअंदाज किया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मेसी को बॉलीवुड सितारों के आगे फडणवीस ने नजरअंदाज कर दिया?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फडणवीस पहले मशहूर एक्टर अजय देवगन और फिर टाइगर श्रॉफ को शॉल पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं, जबकि मेसी एक तरफ खड़े होकर यह सब देख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को लग रहा है कि मेसी को बॉलीवुड सितारों के आगे फडणवीस ने नजरअंदाज कर दिया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दर्शकों ने दोनों एक्टरों को हूटिंग करके अपमानित किया है.
दरअसल, कार्यक्रम के आधिकारिक सेगमेंट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ को मंच पर आमंत्रित किया गया और उन्हें यूथ आइकन व एक्शन स्टार के रूप में परिचय कराया गया. टाइगर इस इवेंट में ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ के चेहरे के तौर पर शामिल हुए थे. यह पहल महाराष्ट्र में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं की पहचान और प्रशिक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई है. मंच पर उनकी मौजूदगी के दौरान भीड़ की प्रतिक्रिया मिश्रित रही.
अजय देवगन के मंच पर आने के बाद भी जारी रही हूटिंग
इसके बाद अभिनेता अजय देवगन को मंच पर बुलाया गया. उन्हें उनके अनुशासित फिल्मी करियर और फिल्म ‘मैदान’ के लिए सराहा गया, जिसमें भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर और दिग्गज कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन को दिखाया गया है. हालांकि फुटबॉल से सीधे जुड़ाव के बावजूद, अजय देवगन के मंच पर आते ही स्टेडियम में पहले से चल रही हूटिंग थमती नजर नहीं आई. भीड़ की प्रतिक्रिया समान रूप से ठंडी बनी रही.
इवेंट के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि दोनों ही अभिनेता, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन, ने दर्शकों की प्रतिक्रिया के बावजूद संयम बनाए रखा और कार्यक्रम को पेशेवर अंदाज़ में आगे बढ़ने दिया.
एक साथ मंच पर नजर आए सचिन तेंदुलकर और लियोनेल मेसी
कार्यक्रम का सबसे खास और भावुक क्षण तब आया जब भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मंच पर लियोनेल मेसी के साथ नजर आए. दो अलग-अलग खेलों के ये ‘नंबर 10’ दिग्गज एक साथ दिखे तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. इस दौरान दोनों के बीच एक प्रतीकात्मक उपहारों का आदान-प्रदान हुआ. सचिन तेंदुलकर ने मेसी को अपनी ऑटोग्राफ़ की हुई भारतीय लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने सचिन को एक फुटबॉल उपहार में दी.
कुल मिलाकर, मेसी की यह भारत यात्रा खेल, सितारों और भावनाओं का अनोखा संगम साबित हुई, जहां फुटबॉल प्रेमियों के लिए मेसी का दीदार सबसे बड़ा आकर्षण रहा, वहीं मंच पर हुई प्रतिक्रियाओं ने इवेंट को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना दिया.





