हनीमून बीच में छोड़ने से लेकर किच्चा सुदीप के साथ झगड़े तक, जानें Ajay Devgn से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में
अजय देवगन की नेटवर्थ करोड़ों में हैं. वह प्रोडक्शन कंपनी से लेकर NY सिनेमा मल्टीप्लेक्स चेन के ओनर भी हैं. प्रोफेशनल के अलावा, वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. काजोल संग उनकी गुपचुप शादी के बारे में आज भी बातें होती हैं.

अजय देवगन बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. पहली ही फिल्म ने उन्होंने धमाल मचा दिया था. आज भी लोग उनके आईकॉनिक बाइक वाले सीन को रिक्रिएट नहीं कर सकते हैं. डेब्यू के चौतींस साल बाद भी वह फिल्म इंडस्ट्री में रेलेवेंट हैं. क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन का असली नाम कुछ और है?
उनका नाम विशाल वीरू देवगन है, लेकिन क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से ही इस नाम के एक्टर्स थे. इसलिए उन्होंने नाम बदलने का सोचा. एक्टर के बर्थडे के खास मौके पर चलिए जानते हैं अजय से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
जब बीच में छोड़ा था हनीमून
एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि उन्होंने अजय से एक शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद दो महीने का हनीमून चाहती हैं. इस पर अजय ने हामी भर दी थी, लेकिन उन्होंने शादी के बाद सिर्फ 40 दिन ही हनीमून फेज एन्जॉय किया, क्योंकि अजय देवगन को घर की याद आने लगी थी, जिसके लिए उन्होंने झूठ बोला था कि वह बीमार हो गए हैं.
दिलवाले के लिए नहीं थे पहली पसंद
दिलवाले फिल्म के राइटर करण राजदान ने बताया था कि उन्हें इस रोल के लिए शाहरुख को चुना था. यह स्क्रिप भी किंग खान को पसंद आई थी, लेकिन उन्हें नहीं चाहिए था कि आखिर में लड़की किसी को नहीं मिलनी चाहिए. इसके बाद अजय को इस रोल के लिए चुना गया. यह फिल्म सुपरहिट थी.
केआरके से बहस
अजय देवगन ने कमाल राशिद खान (केआरके) पर ट्विटर पर उनकी फिल्म "शिवाय" को बदनाम करने और करण जौहर की "ऐ दिल है मुश्किल" की तारीफ करने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस बात की जांच की मांग की कि क्या करण जौहर ने इसके लिए केआरके को पैसे दिए हैं.
किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप ने एक बार कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है. इसके चलते हिंदी लैंग्वेज पर बहस छिड़ गई. अजय देवगन ने इस पर सवाल उठाते हुए जवाब दिया कि अगर सुदीप इसे राष्ट्रीय भाषा नहीं मानते तो उनकी फ़िल्में हिंदी में क्यों डब की जाती हैं.