'मैं शेरनी हूं कुत्ते, तो पीछे भौंकते हैं...' आरा में Akshara Singh को किए अश्लील इशारे, मंच पर भड़की एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अश्लील इशारे करने वालो के खिलाफ भड़कती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार रात (30 मार्च) बखोरापुर गांव में हुई, जहां एक नवरात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को उस गुस्सा गई जब उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान पुरुषों द्वारा अश्लील इशारे देखने को मिली। मंच पर परफॉर्म दे रही अक्षरा अचानक रुक गई और मंच पर खड़े खड़े ही खुलेआम खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. अब सोशल मीडिया पर अक्षरा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें उन्होंने अश्लील इशारें करने वाले लोगों को ललकारते हुए कहा कि दम है तो सामने आकर दिखाएं. यह घटना बिहार के आरा में हिंदू नववर्ष के जश्न के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार रात (30 मार्च) बखोरापुर गांव में हुई, जहां एक नवरात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
हिम्मत है तो आगे आओ
कार्यक्रम के एक वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह गुस्से में दिख रही हैं और भीड़ को संबोधित करते हुए कड़े शब्दों में कह रही हैं, 'मैं शेरनी हूं, बिना वजह नहीं दहाड़ती. हिम्मत है तो आगे आकर मुझसे बात करो. पीछे से सिर्फ कुत्ते भौंकते हैं. तुम मेरे लिए कुत्तों से ज्यादा कुछ नहीं हो.' अक्षरा ने आगे कहा, 'अगर दम है तो सामने से आकर बोलो, हम तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं. पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं, और उन्हीं कुत्तों में तुम्हारी गिनती हम करते हैं.'
ये भी पढ़ें :Abir Gulaal Teaser : बॉलीवुड में पाक स्टार Fawad Khan की वापसी, फैंस ने कहा - वेलकम बैक
शामिल हुई थी भोजपुरी हस्तियां
अक्षरा सिंह का गुस्सा कथित तौर पर दर्शकों में मौजूद कुछ अश्लील इशारों पर था, जिन्होंने उनके प्रदर्शन के दौरान अनुचित इशारे किए थे. बखोरापुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह के साथ-साथ अन्य भोजपुरी कलाकारों सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. खबरों के मुताबिक, जैसे ही अक्षरा ने मंच संभाला और गाना शुरू किया, भीड़ में से कुछ लोगों ने हूटिंग और अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया.