Begin typing your search...

Abir Gulaal Teaser : बॉलीवुड में पाक स्टार Fawad Khan की वापसी, फैंस ने कहा - वेलकम बैक

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल का टीजर रिलीज हो गया है. अब इस टीजर को देखने के बाद फवाद के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. फवाद बॉलीवुड में 9 साल के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार ऐ-दिल है मुश्किल में देखा गया था. इसके पहले वह 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड संस' में दिखाई दिए थे.

Abir Gulaal Teaser : बॉलीवुड में पाक स्टार Fawad Khan की वापसी, फैंस ने कहा - वेलकम बैक
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 April 2025 1:22 PM IST

पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान (Fawad Khan) के फैंस पिछले साल वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ उनकी बॉलीवुड वापसी वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की ऑफिसियल अनाउंसमेंट के बाद एक्साइटेड थे. अब, मेकर्स ने आखिरकार फिल्म का मचअवेटेड टीज़र जारी कर दिया है, साथ ही यह भी पुष्टि की है कि यह 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

टीज़र में फवाद वाणी के साथ मशहूर बॉलीवुड गीत ‘कुछ ना कहो’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं. फवाद और वाणी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की छोटी सी झलक ने फैंस को देखने को मिल रही है. मंगलवार को 'अबीर गुलाल' के मेकर्स ने फवाद खान और वाणी कपूर की मौजूदगी वाला टीज़र रिलीज़ किया. इसमें फवाद और वाणी को कार के अंदर बैठे हुए दिखाया गया है, जबकि बाहर भारी बारिश हो रही है.

वाणी संग फ़्लर्ट

फवाद कुमार सानू की फ़िल्म '1942 ए लव स्टोरी' का गाना 'कुछ न कहो' गाते हैं, जबकि वाणी पैसेंजर सीट पर बैठी हैं. उनकी आवाज़ से इम्प्रेस होकर वह उनसे पूछती हैं, 'अबीर सिंह...फ़्लर्ट कर रहे हो?' फ़वाद उनकी आंखों में देखते हैं, और पूछते हैं, "क्या तुम चाहती हो कि मैं फ़्लर्ट करूं?" उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री ने फैंस को पूरी तरह से एक्साइटेड कर दिया है और अब फवाद के भारतीय फैंस एक बार फिर उन्हें बॉलीवुड में वापसी करता हुए देखना चाहते हैं.

इंतजार खत्म हुआ

वाणी कपूर के साथ जॉइंट पोस्ट में फवाद खान ने अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इंतज़ार खत्म हुआ! 'अबीर गुलाल' और @fawadkhan81 के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं. एक बेहतरीन लेंस वाली फ़िल्म @aricherlens। 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं!.'

फैंस में हुए दीवाने

बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को उनके भारतीय फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी इस वापसी से उनके बेहद खुश हैं. अब अबीर गुलाल के इस टीजर पर कई फैंस और यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक ने कहा, 'धरती हिल रही है क्योंकि फवाद खान बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी हो रही है क्योंकि फवाद इज बैक.' एक अन्य ने कहा, 'वेलकम बैक फवाद मैं बहुत ज्यादा खुश हूं आपके लिए.'

9 साल बाद वापसी

फवाद खान को भारत में उस वक्त सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली जब उनका पाकिस्तानी ड्रामा 'हमसफ़र' और 'जिंदगी गुलजार' रिलीज हुआ. इसके बाद साल 2011 में उन्हें पहली भारतीय फिल्म 'खूबसूरत' मिली जिसमें उनके साथ सोनम कपूर नजर आईं. 2016 में उनकी दो फ़िल्में आई 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल'. लेकिन इसी साल फवाद ने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला किया. इसका मुख्य कारण भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव था. 2016 में, जब उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के कलाकारों के खिलाफ विरोध शुरू हुआ, तब फवाद खान के बॉलीवुड करियर पर भी असर पड़ा. यहां तक की पिछले साल अक्टूबर में उनकी सबसे बड़ी पाक कमर्शियल फिल्म 'मौला जट्ट' को भी भारत में रिलीज होने से रोका गया था. हालांकि अब वह ९ साल बाद 'अबीर गुलाल' से वापसी करने में कामयाब रहे.

लंदन में हुई शूटिंग

फवाद खान अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी 'अबीर गुलाल' आरती एस. बागड़ी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण विवेक बी. अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स के बैनर तले किया है. कहानी दो व्यक्तियों की है लव स्टोरी है. जो एक दूसरे की मदद करते हुए प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर, 2024 को हुई, जिसमें लंदन में 37 दिनों की शूटिंग हुई, जो तय समय से पहले ही पूरी हो गई. कलाकारों में लिसा हेडन, फरीदा जलाल, परमीत सेठी और सोनी राजदान जैसे सपोर्टिव एक्टर्स शामिल हैं.

अगला लेख