'मैं आज भी उनसे प्यार करती हूं...' इस वजह से हुआ था Barkha Bisht और Karan Singh Grover का ब्रेकअप
जब सिद्धार्त ने उनसे उनके करियर के शुरूआती दिनों में करण संग रिश्ते पर बात कि तो एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में थे हमारी मुलाकात टीवी शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से हुई और यहीं से दोस्ती प्यार में बदल गई

साल 2005 में 'कितनी मस्त है जिंदगी' से अपना करियर शुरू करने वाली बरखा बिष्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि वह दो साल तक करण सिंह ग्रोवर के साथ रिलेशनशिप में थी. एक्टर और बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर जिनकी लाइफ में कई महिलाएं रही उनमें से एक बरखा भी है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में किया।
जब सिद्धार्त ने उनसे उनके करियर के शुरूआती दिनों में करण संग रिश्ते पर बात कि तो एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में थे हमारी मुलाकात टीवी शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से हुई और यहीं से दोस्ती प्यार में बदल गई.' उन्होंने कहा, 'करण बेहद काइंड पर्सन है जो उस समय में मुझे बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते थे. वह लुक्स में कितने हैंडसम रहें सिक्स पैक्स और मैं उस समय 23 साल की थी यह एक टीन ऐज लव जैसा था.
हमारे बीच अंतर था
अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए बरखा ने कहा, 'कुछ भी गलत नहीं हुआ. लाइफ को लेकर हमारे अलग तरह के विचार थे वह मुझसे दो साल छोटा भी था. जैसे-जैसे हम उन दो सालों में बड़े होते गए, यह अंतर और ज्यादा क्लियर होता गया - यही समस्या थी. मैं आज भी उससे बहुत प्यार करती हूं, और मैं चाहती हूं कि वह जहां भी हो, अच्छा हो.'
बिपाशा के पति हैं करण
करण बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति हैं. उनकी एक बेटी देवी है, जिसका जन्म 2022 में हुआ. इस बीच, बरखा ने पतिऔर एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी की थी. बरखा और इंद्रनील की लव स्टोरी 'प्यार के दो नाम' के सेट पर शुरू हुई और थोड़े समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने मार्च 2008 में शादी कर ली. हालांकि, वे शादी के 14 साल बाद 2022 में अलग हो गए. उनकी एक 13 साल की बेटी भी है जिसका नाम मीरा है.