Begin typing your search...

S. S. Rajamouli को चलानी पड़ी ऑटो! सिंगर Ed Sheeran ने शेयर की वीडियो, फैंस दे रहे रिएक्शन

सिंगर और म्यूजिशियन एड शीरन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक ऑटो ड्राइवर के साथ बैठे हैं उसके साथ अपने 'अज़ीज़म' सॉन्ग पर थिरक रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि आखिर इतने बड़े फिल्म निर्माता को ऑटो चलाने की क्या जरूरत पड़ गई.

S. S. Rajamouli को चलानी पड़ी ऑटो! सिंगर Ed Sheeran ने शेयर की वीडियो, फैंस दे रहे रिएक्शन
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 1 April 2025 11:52 AM IST

सिंगर और म्यूजिशियन एड शीरन (Ed Sheeran) इस साल मैथ्स टूर (-=÷x) के लिए भारत आए थे. अब उन्होंने एक अपनी यात्रा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. जिसपर फैंस की कई मजेदार रिएक्शन आए है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑटो में अपनी सवारी का एक वीडियो पोस्ट किया.

क्लिप में एड एक ऑटो ड्राइवर के बगल में बैठे थे, जिसका नाम उन्होंने राकेश बताया. जब एड ने अपनाअपकमिंग सॉन्ग 'अज़ीज़म' बजाया, तो राकेश गाड़ी चलाते हुए म्यूजिक पर थिरकते हुए नज़र आए.

ऑटो ड्राइवर संग थिरके

एड ने बताया, 'मुझे लगता है कि उन्हें मेरा गाना पसंद आया है. जैसे ही एड ने ऑटो ड्राइवर को थिरकते हुए देखा तो उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे मूव्स दो यार.' उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'जब मैं भारत के दौरे पर था तो मैंने अपने टैक्सी ड्राइवर को अज़ीज़म का गाना सुनाया जो मुझे शहर में घुमा रहा था. वह एक अलग ही तरह का व्यक्ति था.'

यूजर्स का रिएक्शन

हालांकि कई यूजर्स को ऐसा लगा कि वह ऑटो ड्राइवर कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे बड़े फिल्म निर्माता एस.एस राजामौली हैं. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'क्या किसी को ऐसा लगा कि यह राजामौली हैं?.' दूसरे ने कहा, 'मुझे लगा कि वह राजामौली हैं.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'मैंने शुरू में सोचा था कि यह राजामौली सर और एड के बीच कोई कोलैब है.' एक का कहना है कि मैं वीडियो देखकर हैरान हूं कि आखिर यह राजामौली ऑटो क्यों चला रहे हैं.'

कौन हैं एड शीरन

एड शीरन एक फेमस ब्रिटिश सिंगर, म्यूजिशियन हैं. उनका जन्म 17 फरवरी 1991 को इंग्लैंड के फ्रेमली, सरे में हुआ था. एड शीरन ने बहुत ही कम समय में दुनिया भर में स्टारडम हासिल किया है. उनका म्यूजिक ज्यादातर पॉप, सोल, और फोक स्टाइल का मिश्रण होता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे म्यूजिक कॉन्सर्ट से की थी और बाद में 2011 में 'The A Team' नाम के फेम मिला. इसके बाद उन्होंने कई हिट एल्बम जारी किए, जिनमें "Plus" (2011), "x" (2014), "÷" (2017) और "No.6 Collaborations Project" (2019) शामिल हैं. एड शीरन के कुछ फेमस गाने जैसे "Shape of You", "Perfect", "Castle on the Hill", "Thinking Out Loud" और "Galway Girl" ने उन्हें दुनिया भर में सुपरस्टार बना दिया. सिंगर को कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं.

bollywoodSS Rajamouli
अगला लेख