पंजाब के 15 सरकारी स्कूलों के नाम क्यों बदल दिए गए? जानिए भगवंत मान सरकार के इस फैसले के पीछे की वजह
पंजाब में शिक्षा को देशभक्ति से जोड़ने की पहल की गई है. भगवंत मान सरकार ने 15 सरकारी स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने का फैसला किया है.
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 15 सरकारी स्कूल अब शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने जाएंगे
Punjab 15 Government schools named after martyrs: पंजाब सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को इतिहास, बलिदान और राष्ट्रभक्ति से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राज्य के 15 सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर बदल दिए गए हैं. सरकार का मानना है कि इससे विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि साहस, त्याग और देशसेवा के मूल्यों से भी प्रेरणा मिलेगी.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम स्कूलों से जोड़कर सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उनके बलिदान विद्यार्थियों की रोज़मर्रा की शिक्षा का हिस्सा बनें. शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन महापुरुषों के जीवन, योगदान और संघर्ष को उनकी तस्वीरों व जानकारी के साथ स्कूल परिसरों में प्रदर्शित किया जाए.
यह पहल क्यों की गई?
बरनाला, मानसा, फरीदकोट, पटियाला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, जालंधर और पठानकोट सहित कई जिलों के हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी, मिडिल और प्राइमरी स्कूलों के नाम बदले गए हैं. सरकार का कहना है कि यह पहल विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी.
किन पर रखा गया स्कूलों का नाम?
- शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बरनाला जिले के सरकारी हाई स्कूल, संधू कलां का नाम बदलकर अब शहीद सिपाही जगदेव सिंह सरकारी हाई स्कूल, संधू कलां कर दिया गया है. वहीं फरीदकोट के घुगियाना स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को अब शहीद नायक सुरजीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम से जाना जाएगा.
- मानसा के फतेहपुर स्थित सरकारी हाई स्कूल का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी सरदार मघ्घर सिंह सरकारी हाई स्कूल, फतेहपुर और दलेल सिंह वाला स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम कॉमरेड धर्म सिंह फक्कर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दलेल सिंह वाला रखा गया है.
- मानसा के भीखी स्थित पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) को अब शहीद कांस्टेबल जसवंत सिंह पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), भीखी नाम दिया गया है.
- बख्शीवाला का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अब स्वतंत्रता सेनानी अर्जन सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बख्शीवाला कहलाएगा.
- श्री मुक्तसर साहिब के लुबाणियांवाली स्थित सरकारी मिडिल स्कूल का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी सरवण सिंह सरकारी मिडिल स्कूल, लुबाणियांवाली और संगरूर के हमीरगढ़ स्थित सरकारी हाई स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी ज्ञानी मुकंद सिंह सरकारी हाई स्कूल, हमीरगढ़ कर दिया गया है.
- पटियाला के दुल्लदी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल को अब शहीद सिपाही प्यारा सिंह सरकारी मिडिल स्कूल, दुल्लदी के नाम से जाना जाएगा.
- राजपुरा टाउन के सरकारी हाई स्कूल का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी अमीर सिंह सरकारी हाई स्कूल, राजपुरा टाउन और बरनाला के कैरे स्थित सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी गुरदियाल सिंह सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, कैरे रखा गया है.
- बरनाला के टल्लेवाल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल को स्वतंत्रता सेनानी तारा सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, टल्लेवाल नाम दिया गया है.
- बठिंडा के हररंगपुरा पिंडी स्थित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अब शहीद सिपाही बूटा सिंह सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, हररंगपुरा पिंडी कहलाएगा.
- पठानकोट के नंगल फरीदा स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का नाम बदलकर शहीद सिपाही राइफलमैन जय सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, नंगल फरीदा और जालंधर के डरोली खुर्द स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का नाम शहीद कुलविंदर सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल, डरोली खुर्द कर दिया गया है.





