इधर नताशा ढूंढ रही नया पार्टनर, उधर Hardik Pandya का जैस्मीन वालिया संग रिश्ता हुआ कंफर्म!
हाल ही में नताशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नए प्यार के लिए तैयार हैं. अब इस बीच उनके एक्स पति हार्दिक को लेकर दोबारा से चर्चा जोरों पर है, क्योंकि कल हुए मैच में जैस्मीन को एमआई टीम बस में देख फैंस ने रिश्ता पक्का कर दिया है.

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है, जहां कल मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त मैच ने फैंस को अपनी सीटों से बांधे रखा. जहां मैच के अलावा हार्दिक एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लाइमलाइट में हैं. नताशा के बाद उनका नाम जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा गया.
जहां अब इंटरनेट पर लोगों ने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है, क्योंकि कल जैस्मीन को MI टीम की बस के अंदर जाते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं, वह मैच में हार्दिक को सपोर्ट करती हुई भी नजर आईं.
टीम बस में दिखी जैस्मीन
दरअसल टीम बस क्रिकेटर के फैमिली मेंबर के लिए होती है. ऐसे में जैस्मीन का बस में दिखना दोनों के रिश्ते के बारे में अटकलों को और हवा दे दी. इस पर एक फैन ने कमेंट किया 'हार्दिक प्यार के हकदार हैं.' जबकि दूसरे ने लिखा 'हार्दिक भाई के लिए रिस्पेक्ट.'
कौन हैं जैस्मीन वालिया ?
जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं. वह बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं, वह सोनू के टीटू की स्वीटी के फेमस सॉन्ग बॉम डिग्गी बॉम में नजर आ चुकी है. इसके अलावा, वह रियलिटी टीवी सीरीज़ द ओनली वे इज़ एसेक्स में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, रॉस वॉर्सविक के साथ देसी रास्कल्स 2 का भी हिस्सा थी.
हार्दिक-नताशा की लव लाइफ
नताशा ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी रचाई थी. जहां शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए. इस शादी से दोनों का एक बच्चा है, जिसके लिए दोनों को-पेरेंट बने हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नताशा ने कहा कि वह अब प्यार के लिए तैयार हैं. अब उनकी जिंदगी में जो भी उसे वह एक्सेप्ट करेंगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि वह मीनिंगफुल रिश्ता चाहती हैं, जो भरोसे और समझ पर बने होते हैं.