Begin typing your search...

Messi को देखने आए, अफरा-तफरी देख गए! कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा, ममता बनर्जी ने मांगी माफी - 10 बातें

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी की बेहद संक्षिप्त मौजूदगी से नाराज फैंस ने जमकर हंगामा किया. टिकट के बावजूद मेसी को ठीक से न देख पाने से गुस्साए दर्शकों ने तोड़फोड़ की, जिस पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी और रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की. FIR दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Messi को देखने आए, अफरा-तफरी देख गए! कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा, ममता बनर्जी ने मांगी माफी - 10 बातें
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 13 Dec 2025 3:05 PM

फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले लियोनेल मेसी की एक झलक पाने का सपना लेकर हजारों फैंस कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिली सिर्फ निराशा, गुस्सा और अव्यवस्था. टिकट के लिए भारी कीमत चुकाने के बावजूद जब मेसी सिर्फ कुछ मिनटों के लिए, वह भी कड़ी सुरक्षा के घेरे में नजर आए, तो स्टेडियम में माहौल बेकाबू हो गया. सीटें तोड़ी गईं, बोतलें फेंकी गईं और पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें


इस पूरे घटनाक्रम ने आयोजन की तैयारियों और वीवीआईपी कल्चर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. मामला इतना बढ़ा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुद सामने आकर माफी मांगनी पड़ी और जांच कमेटी गठित करनी पड़ी. मेसी का कोलकाता दौरा जहां ऐतिहासिक बनना था, वहीं अब यह कुप्रबंधन और फैन आक्रोश की मिसाल बन गया है.

  1. हजारों फैंस ने मेसी की झलक के लिए हजारों रुपये खर्च किए, लेकिन स्टेडियम में पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि आम दर्शकों की बजाय वीवीआईपी और नेताओं को प्राथमिकता दी गई.
  2. लियोनेल मेसी सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में 20 मिनट से भी कम समय के लिए रुके, जिससे भीड़ को उन्हें ठीक से देखने का मौका तक नहीं मिला.
  3. मेसी चारों तरफ से सुरक्षा कर्मियों से घिरे रहे, जिससे स्टैंड्स में बैठे फैंस को उनकी झलक भी मुश्किल से मिल पाई.
  4. “वी वांट मेसी” के नारे कुछ ही देर में हूटिंग और गुस्से में बदल गए, और आयोजकों के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आ गई.
  5. फैंस ने गैलरी की सीटें तोड़ीं, पोस्टर-बैनर फाड़े और मैदान में पानी की बोतलें फेंकी, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.
  6. जब भीड़ मैदान में घुसने की कोशिश करने लगी, तो हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.
  7. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर लिखा कि वह इस कुप्रबंधन से “व्यथित और स्तब्ध” हैं और उन्होंने मेसी व फैंस से माफी मांगी.
  8. घटना की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस अशिम कुमार रे की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है, जो जिम्मेदारी तय करेगी.
  9. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस को FIR दर्ज करने को कहा गया है, जबकि मुख्य सचिव ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है.
  10. कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे, लेकिन कोलकाता की घटना ने भारत में ऐसे मेगा इवेंट्स की तैयारियों पर सवाल छोड़ दिए हैं.
India News
अगला लेख