Begin typing your search...

विमान में ह्युमन बम है, 1984 जैसा होगा हमला... RGIA को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट की गई जेद्दाह-हैदराबाद फ्लाइट

जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में 'ह्यूमन बम' की धमकी मिलने के बाद शनिवार सुबह विमान को आपात स्थिति में मुंबई डायवर्ट किया गया. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला जिसमें 1984 चेन्नई एयरपोर्ट जैसे हमले की बात कही गई और LTTE-ISI कनेक्शन का दावा किया गया. विमान मुंबई में सुरक्षित लैंड हुआ और सभी यात्रियों की सुरक्षा जांच की गई. सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की जांच कर रही हैं.

विमान में ह्युमन बम है, 1984 जैसा होगा हमला... RGIA को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट की गई जेद्दाह-हैदराबाद फ्लाइट
X
( Image Source:  Sora_ AI )

IndiGo Jeddah Hyderabad Flight 6E68 Human Bomb Threat: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) को शनिवार सुबह एक सुरक्षा धमकी मिलने के बाद जेद्दाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को आपात रूप से मुंबई डायवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुबह लगभग 5.30 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि इंडिगो फ्लाइट 6E 68 में 'ह्यूमन बम' मौजूद है और विमान को हैदराबाद में लैंड न करने की चेतावनी दी गई थी.

ईमेल में यह भी कहा गया कि कथित रूप से LTTE-ISI ऑपरेटिव्स 1984 के मद्रास एयरपोर्ट हमले की तरह हमला करने की योजना बना रहे हैं. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी अलर्ट पर आ गई और प्रोटोकॉल के तहत विमान को हैदराबाद की बजाय मुंबई में लैंड कराया गया.


विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की पूरी तरह से तलाशी ली और सुरक्षा जांच की प्रक्रिया शुरू की.


इंडिगो ने बयान जारी कर क्या कहा?

इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा, “फ्लाइट 6E 68 को 1 नवंबर को सुरक्षा खतरे का संदेश मिला, जिसके बाद तुरंत विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया. तय सुरक्षा प्रक्रिया के तहत सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया और जांच में पूरा सहयोग दिया गया. जांच पूरी होने के बाद ही फ्लाइट को आगे के संचालन के लिए अनुमति दी जाएगी.”


जांच में जुटीं एयरपोर्ट एजेंसियां

घटना के संबंध में मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं. ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है.

India News
अगला लेख