Begin typing your search...

किस्‍मत हो तो ऐसी! लॉटरी में जीते इतने रुपये कि करने लगा घर वापसी की तैयारी, कमाने के लिए तीन साल पहले गया था अबू धाबी

अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी और तकनीशियन संदीप कुमार प्रसाद की किस्मत उस समय चमक गई, जब उन्होंने 35 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता लिया. पहले तो उन्हें जीत की सूचना पर ऐतबार नहीं हुआ, लेकिन सूचना कंफर्म होने के बाद उन्होंने कहा कि पहले पिता का इलाज और फिर परिवार की जरूरतों को पूरा करूंगा.

किस्‍मत हो तो ऐसी! लॉटरी में जीते इतने रुपये कि करने लगा घर वापसी की तैयारी, कमाने के लिए तीन साल पहले गया था अबू धाबी
X
( Image Source:  Sora AI )

इंसान की किस्मत कब और कैसे बदल जाए, कोई नहीं जानता. अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय के साथ 3 सितंबर को कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी तकदीर रातों रात बदल गई. उसने लॉटरी का एक टिकट खरीदा था. जब ड्रॉ घोषित हुआ तो संदीप की किस्मत चमक गई. वो कुछ ही पलों में 35 करोड़ रुपये का जैकपॉट में विजेता बन गए. इस जीत की घोषणा होते ही भारतीय प्रवासी ने भावुक होकर कहा कि सबसे पहले वह अपने बीमार पिता का इलाज कराएंगे और उसके बाद परिवार की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे.

दुबई में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी, तकनीशियन संदीप कुमार प्रसाद ने अबू धाबी बिग टिकट सीरीज 278 ड्रॉ में 15 मिलियन दिरहम (35 करोड़ रुपये) का पुरस्कार जीता. द खलीज टाइम्स के अनुसार दुबई में रहने वाले 3 सितंबर, 2025 को आयोजित अबू धाबी बिग टिकट सीरीज 278 ड्रॉ में संदीप ने 15 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (लगभग 35 करोड़ रुपये) का पुरस्कार जीता.

खुशी से फूले नहीं समा रहे संदीप

दुबई ड्राइडॉक्स में 30 वर्षीय तकनीशियन और जैकपॉट के विजेता संदीप कुमार प्रसाद, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और तीन साल से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे हैं. न्यूज पोर्टल के अनुसार संदीप ने 19 अगस्त को 20 व्यक्तियों के एक समूह के साथ विजेता टिकट संख्या 200669 खरीदा था. अपनी जीत से पहले वह केवल तीन महीने से नियमित रूप से टिकट खरीद रहे थे. बिग टिकट के होस्ट से फोन आने पर शुरुआत में संशय में रहे संदीप, जब उन्हें अपनी जीत की सूचना मिली तो खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

35 करोड़ का क्या करेंगे, किया बड़ा खुलासा

संदीप ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पुरस्कार राशि से वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे. खासकर अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कराएंगे और भारत लौटने पर खुद का कारोबार शुरू करूंगा."

जिंदगी में पहली बार मिली इतनी खुशी

उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया, "ज़िंदगी में पहली बार इतनी खुशी मिली है." उन्होंने बिग टिकट के प्रति आभार व्यक्त किया और उन लोगों के लिए एक संदेश साझा किया जो अभी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं: "अगर आप कोशिश करेंगे, तो जीतेंगे भी. वह शादीशुदा हैं और उनके दो भाई और एक बहन हैं."

उन्होंने कहा कि वे विदेश में रहते हुए वह अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. खासकर अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर जो एक बड़ी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि इस जीवन-परिवर्तनकारी जीत ने उन्हें अपने प्रियजनों की बेहतर सहायता करने तथा उनके लिए अधिक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करने की शक्ति और आशा दी है.

जैकपॉट विजेता संदीप ने आगे बताया कि यह रकम उनके जीवन को नई दिशा देगी और वे इसे सिर्फ शौक या विलासिता पर खर्च नहीं करेंगे बल्कि परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाने का काम करूंगा. इस जीत के बाद से अबू धाबी और भारत दोनों जगह उनके रिश्तेदार और दोस्त भी बेहद खुश हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख