Begin typing your search...

फिर से पाकिस्तान पर हमला करेगा भारत! सेना ने नया वीडियो जारी कर कहा- तैयारी अभी भी जारी

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर नया वीडियो जारी किया है जिसमें पाकिस्तान और आतंकियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है. अगली बार सीमा पार करने पर पहले से भी ज्यादा अंदर घुसकर हमला होगा. वीडियो में 22 अप्रैल के पहलगाम हमले और 7 मई को हुए जवाबी स्ट्राइक की पूरी झलक के साथ तकनीकी तैयारी का प्रदर्शन किया गया है.

फिर से पाकिस्तान पर हमला करेगा भारत! सेना ने नया वीडियो जारी कर कहा- तैयारी अभी भी जारी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 26 Jun 2025 7:26 AM

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. अब इस ऑपरेशन का एक नया आधिकारिक वीडियो जारी कर सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत थी, अंत नहीं. वीडियो में घायल पहलगाम की चीख और बदले की आंधी दोनों दर्ज हैं.

भारतीय सेना के वीडियो की स्क्रिप्ट सीधे दुश्मनों को चुनौती देती है, "फिर से कोशिश कर के देखो, हम फिर से घर में घुसेंगे, अबकी बार पहले से ज्यादा अंदर और पहले से ज्यादा ज़ोर से मारेंगे." यह चेतावनी केवल शब्द नहीं, सैन्य तैयारी का एलान है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के हौसले बुलंद हैं और रणनीतिक रूप से बढ़े हुए हैं.

कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी: पीएम मोदी

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस रैली का अंश भी शामिल किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें "कल्पना से भी बड़ी सज़ा" दी जाएगी. यह संदेश वीडियो की तीव्रता को और भी धार देता है और दर्शाता है कि सैन्य प्रतिक्रिया केवल रणनीतिक नहीं, राजनीतिक संकल्प का भी हिस्सा है.

टारगेटिंग में भारत की श्रेष्ठता

सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की गहराई को समझाते हुए बताया कि यह केवल एक हमला नहीं था, बल्कि भारतीय सेना की तकनीकी और रसद क्षमता की प्रदर्शन भूमि थी. अज्ञात दिशाओं से दागी गई मिसाइलें, अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स और तेज़ आपूर्ति सीरीज, इस ऑपरेशन को आधुनिक युद्धकला का आदर्श बनाते हैं.

100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा

7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने सटीक हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. वीडियो में इन हमलों की योजनाओं, हवाई निगरानी और टारगेटिंग से लेकर आर्टिलरी सपोर्ट तक हर पहलू को दिखाया गया है. यह दर्शाता है कि भारत अब जवाबी कार्रवाई के मामले में कोई कोताही नहीं बरतता.

सेना की अंतिम चेतावनी- अब और बर्दाश्त नहीं

वीडियो के अंतिम हिस्से में भारतीय सेना ने दो टूक कहा है, "हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर भारत में आतंक भेजा गया, तो हम फिर मारेंगे, और पहले से ज्यादा गहराई तक जाकर, पहले से भी बड़ी चोट देंगे." यह शब्द सिर्फ स्क्रिप्ट नहीं, अगली रणनीतिक जवाबी कार्रवाई का पूर्वाभास हैं.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख