Begin typing your search...

अब कोई खतरा नहीं! सलमान खान की बुलेटप्रूफ Mercedes-Maybach SUV ने मचाई सनसनी, कीमत-खासियत जान हो जाएंगे हैरान

सलमान खान ने हाल ही में एक बुलेटप्रूफ Mercedes-Maybach GLS 600 SUV खरीदी है, जो लग्ज़री और सुरक्षा दोनों का बेहतरीन मेल है. इसमें 360° बुलेटप्रूफ कवच, मिलिट्री-ग्रेड ग्लास, रन-फ्लैट टायर्स और ग्रेनेड ब्लास्ट प्रोटेक्शन जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं हैं. यह गाड़ी 550 HP वाले V8 इंजन के साथ मात्र 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. सलमान की यह नई कार VIP सुरक्षा मानकों के अनुरूप डिजाइन की गई है.

अब कोई खतरा नहीं! सलमान खान की बुलेटप्रूफ Mercedes-Maybach SUV ने मचाई सनसनी, कीमत-खासियत जान हो जाएंगे हैरान
X

Salman Khan Bulletproof Mercedes Maybach GLS 600 SUV: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने हाल ही में अपनी लग्ज़री कार कलेक्शन में एक नई और बेहद खास गाड़ी जोड़ी है- बुलेटप्रूफ Mercedes-Benz Maybach GLS 600. सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह हाई-सेफ्टी और हाई-प्रोफाइल SUV खरीदी है, जो न सिर्फ पावरफुल है, बल्कि हमलों से भी उन्हें पूरी तरह सुरक्षित रख सकती है.

सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से... ऐसे में उनकी नई Maybach SUV में बुलेटप्रूफ बॉडी, बैलेस्टिक ग्लास, और रन-फ्लैट टायर्स जैसी विशेषताएं मौजूद हैं, जो किसी भी हमले की स्थिति में उन्हें पूरी सुरक्षा देती हैं.

कितनी है Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत?

इस Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत लगभग ₹3.5 करोड़ से ₹4 करोड़ रुपये के बीच है, और इसमें बुलेटप्रूफ अपग्रेड के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है.

सुरक्षा सुविधाएं

  • 360° बुलेटप्रूफ कवच: पूरे केबिन, दरवाज़ों, छत और फ़र्श में CEN 1063 BR6 स्तर का सुरक्षा कवच
  • मिलिट्री‑ग्रेड बैलेस्टिक ग्लास: 7.62mm राइफल और ग्रेनेड विस्फोट से रक्षा
  • डोर ओवरलैप सिस्टम: दरवाज़ों की सीमों से गोलियों का रिसाव रोके
  • रन‑फ्लैट व्हील्स: टायर पंचर होने पर भी कार चलती रहे
  • आर्मर्ड फ़्यूल टैंक और बैटरी कंम्पार्टमेंट: विस्फोट या आग होने पर इंजन सुरक्षित
  • अंडरबॉडी ब्लास्ट प्रोटेक्शन: DM51 ग्रेनेड विस्फोट से बचाने की क्षमता

लग्जरी सुविधाएं

  • 4.0‑लीटर V8 बाइटरबो इंजन: 550 HP और 538 lb-ft टॉर्क, 0–100 km/h सिर्फ 4.8 सेकंड में
  • एडवांस्ड एयर सस्पेंशन: सिटी, हाईवे और ऑफ‑रोड में आरामदायक सवारी
  • इंटीरियर फीचर्स: 360° कैमरा, हेड‑अप डिस्प्ले, मर्बुर्स्टर साउंड, की‑लेस गो और रियर MBUX टेबलेट

वैकल्पिक एड-ऑन (Optional)

  • इन-इंजन आर्मरिंग
  • फायर-सप्रेशन सिस्टम
  • रूफ‑एस्केप हैच
  • नाइट विज़न और CCTV
  • स्टोब लाइट्स, PA सिस्टम, GPS ट्रैकिंग

सलमान इससे पहले भी बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल जैसी गाड़ियाँ चला चुके हैं, लेकिन Maybach का यह नया मॉडल उनके सिक्योरिटी लेवल को अगले स्तर पर ले जाता है.

bollywood
अगला लेख