‘Bigg Boss 19’ को लेकर बड़ा अपडेट, इस बार नहीं आएगा ओटीटी, नए ट्विस्ट और सीक्रेट रूम के साथ शो होगा पहले से ज्यादा दिलचस्प
इस बार शो की थीम भी पुराने क्लासिक बिग बॉस के स्टाइल पर बेस्ड होगा, लेकिन इसमें कुछ नए और इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट डाले गए हैं. सबसे बड़ा ट्विस्ट ‘सीक्रेट रूम’ का होगा, जिसमें कुछ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा.

पॉपुलर रियलिटी शोज़ में शुमार ‘बिग बॉस’ को लेकर इस बार दर्शकों में जबरदस्त एक्ससाइटमेंट देखी जा रही है. पिछले कई सालों से यह शो टीवी पर टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे रहा है. अब तक इसके 18 सफल सीजन आ चुके हैं, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'बिग बॉस ओटीटी' के तीन सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने भी काफी पसंद किया.
हालांकि, इस बार दर्शकों को एक बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि उम्मीदों के ऑपोसिट , 'बिग बॉस ओटीटी' का चौथा सीजन इस साल नहीं आएगा. प्रोडक्शन संबंधी कुछ दिक्कतों के चलते मेकर्स ने ओटीटी वर्जन को फिलहाल के लिए टाल दिया है और अब पूरा फोकस ‘बिग बॉस 19’ पर रखा गया है. पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘बिग बॉस 19’ इस बार जुलाई महीने में ही लॉन्च हो सकता है, और यह अनुमानित तारीख 19 जुलाई बताई गई थी.
हालांकि उस वक्त तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 3 अगस्त से हो सकता है. हालांकि, चैनल या मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन तैयारियों को देखते हुए जल्द ही इसकी पुष्टि की उम्मीद है. खास बात यह है कि इस बार शो का फॉर्मेट भी थोड़ा बदला गया है. बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' का यह सीजन पहले के मुकाबले ज्यादा लंबा चल सकता है, यानी दर्शकों को अधिक समय तक एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
शामिल नहीं होंगे यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर
अब तक के कुछ हालिया सीजन्स में देखा गया था कि सोशल मीडिया की दुनिया से कई यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को शो में जगह दी जाती थी, जिनके फैनबेस भी भारी होते थे. मगर इस बार शो में किसी भी यूट्यूबर या डिजिटल इन्फ्लुएंसर को शामिल नहीं किया जाएगा. यह फैसला मेकर्स ने जानबूझकर लिया है ताकि शो में ज्यादा ‘रियल और अनफ़िल्टर्ड’ कंटेंट दिखाया जा सके और दर्शकों को एक पुराने दौर का एक्सपीरियंस मिल सके.
अलग तरीके से से होगा एविक्शन
इस बार शो की थीम भी पुराने क्लासिक बिग बॉस के स्टाइल पर बेस्ड होगा, लेकिन इसमें कुछ नए और इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट डाले गए हैं. सबसे बड़ा ट्विस्ट ‘सीक्रेट रूम’ का होगा, जिसमें कुछ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा. ये कंटेस्टेंट्स वहां से मुख्य घर में रह रहे दूसरे सदस्यों की हर हरकत को देख सकेंगे, लेकिन बाकी घरवाले इस बात से अनजान रहेंगे. यह फॉर्मेट गेमप्लान और रणनीतियों को और भी दिलचस्प बना देगा. इसके अलावा, इस बार एविक्शन भी पहले से अलग तरीके से होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में टास्क के आधार पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ऑडियंस पोल यानी जनता के वोट के आधार पर एविक्शन होंगे. टास्क सिर्फ हफ्ते का राशन और घर की सुविधाओं के लिए होंगे, जिससे शो में कॉम्पिटिशन तो बनी रहेगी लेकिन वोटिंग का कंट्रोल पूरी तरह दर्शकों के हाथ में रहेगा.
शामिल हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट
जैसे-जैसे शो की लॉन्चिंग डेट नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं, हालांकि अभी किसी भी नाम पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' में जिन सेलेब्रिटीज के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, उनमें शामिल हैं. डेजी शाह (कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस), तनुश्री दत्ता (पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस), फैजल शेख उर्फ फैजू (सोशल मीडिया स्टार, हालांकि इस बार शामिल होने की बात संदेह में है), खुशी दुबे (टीवी एक्ट्रेस), विक्रम सिंह चौहान (टीवी और वेब सीरीज एक्टर), राम कपूर (टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम), शशांक व्यास (बालिका वधू फेम एक्टर), लक्ष्य चौधरी (कंटेंट क्रिएटर) इन सभी नामों को लेकर फिलहाल चर्चाएं ही चल रही हैं, और असली लिस्ट के लिए दर्शकों को मेकर्स के आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार करना होगा.